featured वायरल

आईएस की धमकी: भारत से लेंगे कश्मीर, बाबरी मस्जि‍द, गुजरात और मुजफ्फरनगर का बदला

ISIS आईएस की धमकी: भारत से लेंगे कश्मीर, बाबरी मस्जि‍द, गुजरात और मुजफ्फरनगर का बदला

नई दिल्ली। आतंकी संगठन आईएसआईएस (इस्लामिक स्टेट) ने भारत को धमकी देते हुए उससे कश्मीर, बाबरी मस्जि‍द, गुजरात और मुजफ्फरनगर का बदला लेने की बात कही है। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस मे छपी खबर के अनुसार एक 22 मिनट का वीडियो जारी कर आईएस ने भारत पर कहर बरपाने की बात कही है। शुक्रवार (20 मई) को सामने आई यह पहली ऐसी वीडियो है जिसमें भारत या साउथ एशिया के देशों को धमकी दी गई है। इस वीडियो में महाराष्ट्र के थाने में रहने वाला फहाद तनवीर शेख दिखाया गया है जो 2014 में सीरिया भाग गया था।

ISIS

वीडियों में कहा गया है कि भारत में आईएसआईएस स्थानीय जेहादियों से ही हमले करवाएगा आईएस की ओर से भारत और दक्षिण एशिया में जारी किया गया यह पहला वीडियो है। वीडियो में शेख कहता है, ‘हम वापस आएंगे, पर हाथ में तलवार लेकर। बाबरी मस्जिद, कश्मीर, गुजरात और मुजफ्फरनगर में मारे गए मुसलमानों का बदला लेने।’

आतंकी भारत और पाकिस्तान को ‘हिंद वल सिंध’ और हिंदुओं को ‘गाय की पूजा’ के नाम से बुलाते हैं। वीडियो में एक आतंकी कहता है कि गाय की पूजा करने वाले ही मुंबई, गुजरात, असम और मुरादाबाद में मुसलमानों के खिलाफ हुई हिंसा के जिम्मेदार हैं। उनको इसका हिसाब देना पड़ेगा।

Related posts

कल अमेरिका के लिए रवाना होंगे पीएम मोदी, 24 सितंबर को बाइडेन के साथ होगी पहली मुलाकात, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

Saurabh

इनकम टैक्स नोटिस को सत्येंद्र जैन ने बताया भाजपा की साजिश

shipra saxena

नेपाल और चीन के बीच सीमा पार रेलवे लाइन विकसित करने को हुए समझौते

rituraj