Breaking News यूपी

उत्तर प्रदेश बीजेपी के सोशल मीडिया अकाउंट से मोदी की फोटो गायब, केंद्र यूपी में ठानी या कुछ और है वजह

क्या उत्तर प्रदेश बीजेपी और केंद्र में ठन गई है, जानिए विवाद की वजह

लखनऊ: उत्तर प्रदेश बीजेपी में लगातार उठापटक जारी है योगी आदित्यनाथ और भाजपा की केंद्रीय टीम में सब कुछ सही नहीं लग रहा है। पिछले कुछ दिनों से लगातार केंद्र की तरफ से कई चेहरे लखनऊ आकर सरकार के कामकाज की समीक्षा कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश बीजेपी के टि्वटर हैंडल से हटे मोदी

दरअसल विपक्ष को एक लूप होल मिल गया है। उत्तर प्रदेश बीजेपी के टि्वटर हैंडल पर नरेंद्र मोदी की तस्वीर नहीं दिखाई दे रही है। इसी को विपक्ष मुद्दा बना रहा है। कुछ कांग्रेस और अन्य दलों के नेताओं ने ट्विटर पर सवाल खड़े किए। जिसमें योगी सरकार और केंद्र की भाजपा के बीच सब कुछ सही ना होने की बात कही गई। हालांकि इसके बारे में अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है, लेकिन यह सवाल सबके मन में खड़ा हो रहा है। कांग्रेस समेत सभी विरोधी दल चुटकी ले रहे। सुबह से सोशल मीडिया पर मामला छाया है।

अन्य प्रदेशों में स्थिति अलग

अगर पूरे मामले को आसान भाषा में समझें तो सबसे पहले भाजपा के केंद्रीय ढ़ांचे की तरफ से यूपी सरकार की पड़ताल लगातार की जा रही है। मंत्रिमंडल से लेकर मुख्यमंत्री के चेहरे पर कई सवाल उठ रहे हैं। इसके बाद अब उत्तर प्रदेश भाजपा के ट्विटर हैंडल से नए कयास लगाए जाने शुरू हो गए। महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड जैसे राज्यों के ट्विटर हैंडल पर बीजेपी के प्रमुख शहरों की फोटो है। जिसमें जेपी नड्डा और नरेंद्र मोदी शामिल हैं। जबकि उत्तर प्रदेश बीजेपी के ट्विटर हैंडल पर योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, केशव प्रसाद मौर्य और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की ही फोटो है। केंद्रीय संगठन से किसी भी व्यक्ति को यहां स्थान नहीं दिया गया है। इसीलिए विपक्ष इस विषय को तूल देने में लगा हुआ है।

Related posts

पठानकोट हमला : NIA ने दाखिल की रिपोर्ट, मसूद सहित राउफ बना आरोपी

shipra saxena

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए नहीं होगा कोई टेस्ट, करना होगा बस यह काम

Shailendra Singh

8 मार्च को लखनऊ में कांग्रेस आयोजित करेगी ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ मार्च,  प्रियंका गांधी करेंगी नेतृत्व

Rahul