Breaking News featured देश मनोरंजन

झूठी है मुंबई पुलिस ?, दिशा सालियान की मौत 8 नहीं 7 जून को हुई

disha saliyan झूठी है मुंबई पुलिस ?, दिशा सालियान की मौत 8 नहीं 7 जून को हुई

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में एक सोशल मीडिया यूजर ने सनसनीखेज खुलासा करते हुये कहा कि दिशा सालियान की मौत 8 नहीं बल्कि 7 जून को ही हो गई थी तो सबसे बड़ा सवाल ही है कि क्या झूठी है मुंबई पुलिस?

  • भारत खबर || मुंबई

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के प्रकरण में एक नया चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है जिसको आसानी से नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। पिछले दिनों सुशांत सिंह राजपूत की उनके ही फ्लैट में आत्महत्या कर लेने के प्रकरण ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। जिस किसी ने भी सुशांत सिंह राजपूत की उस हालात को तस्वीरों के माध्यम से देखा उसने यही कहा कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है।

सीबीआई इंक्वायरी कर रही है और लगातार लोगों से सवाल जवाब भी कर रही है। सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से भी पूछताछ की गई। लेकिन एक सबसे बड़ा चौंकाने वाला खुलासा यह सामने आ रहा है जोकि सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियन की मौत को लेकर है।

सोशल मीडिया पर एक यूजर के हवाले से यह बताया गया है कि 8 जून नहीं बल्कि 7 जून को ही दिशा सालियान की मौत हो गई थी, इसकी पुष्टि के लिए यूजर ने दूसरे इंस्टाग्राम यूजर की वाल पर 7 तारीख को डाली गई एक पोस्ट का हवाला दिया गया है और कहा गया है कि इस पोस्ट को डालने के थोड़ी देर बाद ही डिलीट कर दी गई।

इसके बाद से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है कि मुंबई पुलिस ने इस सच को क्यों छुपाया। विजय सालगांवकर नाम के एक यूजर ने इस बात की ओर इशारा किया है कि दिशा सालियान की मौत 7 जून को हुई थी। इस शख्स ने बंटी सिंह नाम के एक यूजर के इंस्टाग्राम स्टोरी पर दिशा सालियान की मौत की खबर को 7 जून 2020 को पोस्ट करना बताया और यह भी बताया कि थोड़ी देर बाद ही इस पोस्ट को हटा दिया गया था।

इस एंगल के आने के बाद से अब सीबीआई के सामने एक नई चुनौती खड़ी हो गई है और इस दिशा में भी सीबीआई जांच पड़ताल कर सकती है। उधर दिशा सालियान के सीडीआर से इस बात का खुलासा हुआ है कि 9 दिन बाद भी उनका फोन ऑन था ऐसे में बड़ा सवाल मुंबई पुलिस की ओर से सीधे सीधे तौर पर जा रहा है कि आखिर दिशा सालियान का फोन ऑन क्यों किया गया था? Also Read – शेखर सुमन ने सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई जांच की पैरवी, कहा ‘अगर रिया चक्रवर्ती निर्दोष है तो इसे साबित…’

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मुंबई पुलिस एक बार फिर से घिरी नजर आई जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ कि दिशा सालियान का शव पुलिस को नग्न अवस्था में मिला था। ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर दिशा सालियान और सुशांत सिंह राजपूत के मर्डर से रिलेटेड सच को दबाने का प्रयास कौन कर रहा है किसके इशारे पर यह सारी घटनाएं की जा रही हैं।

भारत खबर सोशल मीडिया पोस्ट की पुष्टि नहीं करता हैं।

Related posts

सीलिंग के विरोध में व्यापारियों का दिल्ली बंद, बड़ी तदाद में सड़कों पर उतरे

Vijay Shrer

UP News: गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुई यूपी की झांकी को मिला द्वितीय पुरस्कार

Rahul

बेजुबानों की भूख मिटाने आगे आए युवा

sushil kumar