Breaking News featured बिहार राज्य

“क्या नीतीश कुमार और सुशील मोदी बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से माँग रहे हैं”

ct donald trump impeachment 20170522 "क्या नीतीश कुमार और सुशील मोदी बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से माँग रहे हैं"

अक्सर राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के नेता और बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री पर हमला करति नजर आते हैं। एक बार फिर से तेजस्वी ने एक बार फिर से राज्य सीएम पर जोरदार हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार द्वारा बिहार को विशेष राज्य की मांग किये जाने पर बड़ा हमला करते हुए कहा है कि ‘क्या नीतीश कुमार और सुशील मोदी बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से माँग रहे है क्या?’

 

ct donald trump impeachment 20170522 "क्या नीतीश कुमार और सुशील मोदी बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से माँग रहे हैं"

 

दरअसल, कभी नीतीश की सरकार में उपमुख्यमंत्री का पद संभाल चुके तेजस्वी यादव ने बुधवार(30 मई) को ट्वीट करते हुए लिखा, “नीतीश कुमार और सुशील मोदी बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा डोनाल्ड ट्रम्प से माँग रहे है क्या? जनता को बेवक़ूफ़ समझा है क्या? सीधे मोदी जी को कहने में डर लगता है क्या? नीतीश चाचा, चंद्रबाबु नायडू जी की तरह रीढ़ की हड्डी सीधी रख बतियाईयें। बिहार का हक़ माँग रहे है कौनो भीख नहीं।”

 

 

यूपी-बिहार और झारखंड में तूफान की चपेट में आने से 40 लोगों की मौत, कई घायल

 

वहीं, राजद नेता ने एक अन्य ट्वीट में लिखा “नीतीश कुमार,रामबिलास पासवान और सुशील मोदी बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा विपक्ष से माँग रहे है या फिर किसी अदृश्य भूत-प्रेत से.. केंद्र और राज्य मे आपकी सरकार है। फिर ये मांगने की नौटंकी, किससे? जनादेश चोरी करने के बाद भी ये अवसरवादी लोग विकास नहीं करने के बहाने ढूँढ रहे है।”

 

बिहार में आंधी-बारिश ने मचाई तबाही, 19 की मौत, CM ने जताया दुख

 

गौरतलब है कि तेजस्वी ने इससे पहले मंगलवार(29 मई) को ट्वीट करते हुए लिखा था कि, “आपने हमारा जनादेश चोरी कर लिया अब हमारी विशेष राज्य की माँग के बहाने बीजेपी पर प्रेशर पॉलिटिक्स करना चाह रहे है। कुछ विकासवा कीजियेगा या नहीं या हरदम सहयोगियों संग ई ब्लैकमेलिंग वाला खेला ही चलता रहेगा? आपने विशेष राज्य के मुद्दे पर मेरे पहले वाले पत्र का जवाब आज तक नहीं दिया।”

 

वहीं, उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा था कि, “प्यारे चाचा, वित्त आयोग को काहे इंडिरेक्ट्ली कह रहे है? प्रधानमंत्री जी ने भरी-दुपहरी में भरी सभा में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा और दावा किया था। क्या आप नहीं जानते? सीधे उनको लिखिये, उनके भाषण सुनाइये जैसे आप 15 लाख काले धन वाला चलाते थे। पब्लिक है सब जानती है।”

बता दें कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडियाके द्वारा केंद्र की मोदी सरकार से इस दिशा में अपना ध्यान आकर्षित करने का आग्रह किया है।  मुख्यमंत्री ने मंगलवार को ब्लॉग लिखकर बिहार को किन कारणों से स्पेशल स्टेटस दिया जाना चाहिए इस बारे में विस्तार से लिखा है। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर दी है, उन्होंने वित्त आयोग को लिखा हुआ पत्र भी साझा किया है।

Related posts

तेज झटकों से कांप उठा जापान, अलर्ट जारी कर बचाव करने में जुटी टीमें

Trinath Mishra

शनिवार को हो सकता है मोदी कैबिनेट का विस्तार, इन मंत्रियों पर गिर सकती है गाज

Pradeep sharma

कनॉट प्लेस में अंग्रेजों के जमाने की बनी NDMC बिल्डिंग की छत गिरी

shipra saxena