दुनिया Breaking News

अमेरिकी हमले में आईएस आतंकवादी हाफिज सईद मारा गया

ISIS अमेरिकी हमले में आईएस आतंकवादी हाफिज सईद मारा गया

वॉशिंगटन। अफगानिस्तान में पिछले महीने हुए अमेरिकी ड्रोन हमले में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) का सरगना मारा गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अमेरिकी रक्षा कार्यालय पेंटागन के उप प्रेस सचिव गॉर्डन ट्रॉब्रिज ने बताया कि अफगानिस्तान के नांगरहर प्रांत के अचिन जिले में 26 जुलाई को हाफिज सईद खान मारा गया।

ISIS-600x415

अमेरिका की प्रतिबंध सूची में शामिल खान पूर्व में पाकिस्तानी तालिबान का सदस्य था, जो आईएस के साथ निष्ठा जताने के बाद जनवरी 2015 में अफगानिस्तान में आईएस शाखा का प्रमुख नियुक्त हुआ था।

पेंटागन के मुताबिक, खान ने पश्चिमी अफगानिस्तान में आईएस के लिए प्रशिक्षिण शिविरों की स्थापना करने में मदद की और वह अप्रैल 2015 में जलालाबाद में कई सिलसिलेवार आत्मघाती हमलों के लिए जिम्मेदार है, जिसमें 30 लोगों की मौत हो गई।

Related posts

सुशांत केस में ड्रग्स इस्तेमाल के आरोपों में घिरी रिया

Samar Khan

मिडिल क्लास के लिए सबसे बहतरीन पांच टाॅप कारें, कीमत जान खुशी के झूम उठेगें

Trinath Mishra

जर्मन खुफिया एजेंसी की जासूसी के आरोप में इस्लामवादी गिरफ्तार

Rahul srivastava