बिज़नेस

IRCTC सिर्फ 9450 रुपये में करा रहा दरगाह जियारत, आज ही करें टिकट बुक

अब टिकट कैसिंल करते खाते में ट्रांसफर होगा रिफंड, IRCTC ने शुरू की ये सुविधा

IRCTC ने एक खास पैकेज जारी किया है, जिसमें आपको कई दरगाह घूमने का मौका मिलेगा।

9 रात और 10 दिनों का पैकेज
आपको बता दें कि विशेष यात्रा हैं। इसमें आपको हजरत निजामुद्दीन से लेकर शाह-आलम दरगाह तक देखने का मौका मिलेगा। आइए आपको इस पैकेज की डिटेल्स बताते हैं। ये सफर 9 रात और 10 दिनों का होगा।

सफर की शुरूआत 19 दिसंबर 2021 होगी और 28 दिसंबर 2021 को अंतिम दिन होगा। इस यात्रा में स्टैंडर्ड स्लीपर और कंफर्ट एसी क्लास तक की सीट का पैकेज है। वहीं, इस यात्रा में ब्रेक फास्ट, लंच और डिनर मिलेगा

इन सभी जगहों पर घूमने का मिलेगा मौका
इस यात्रा में आपको हजरत निजामुद्दीन, बरेली आला हजरत दरगाह, लखनऊ (बाराबंकी), अकबरपुर (किचौचा शरीफ), आगरा, अजमेर, अहमदाबाद की शाह-आलम दरगाह और खंभात की शाह-ए-मीरा दरगाह में घूमने का मौका मिलेगा।

कितना आएगा खर्च
इस यात्रा में आपको स्लीपर 9450 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा। वहीं, थर्ड एसी में सफर के दौरान 15750 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा। वहीं, 5 साल से कम उम्र के बच्चों का कोई टिकट नहीं लगेगा और 5 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों का फुल टिकट लगेगा।

ऑफिशियल लिंक
इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए आप इस ऑफिशियल लिंक https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=WZPSTT18 पर अधिक जानकारी ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें :- PM Modi Dehradun Live: पीएम मोदी पहुंचे देहरादून, प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन कर रहे हैं जनसभा को संबोधित

Related posts

अपीडा ने 82 निर्यातकों को दिये पुरस्कार

Srishti vishwakarma

8 सितंबर से बैंकॉक में 7वें RCEP मंत्री स्तरीय बैठक में भाग लेंगे वाणिज्य, उद्योग मंत्री

Trinath Mishra

क्या जियो पर एयरटेल और आइडिया पडे़गा भारी?

Anuradha Singh