बिज़नेस

सोमवार को खुला इरकॉन इंटरनेशनल का आईपीओ, 19 सितंबर को होगा बंद

IPO सोमवार को खुला इरकॉन इंटरनेशनल का आईपीओ, 19 सितंबर को होगा बंद

नई दिल्ली। सोमवार को इरकॉन इंटरनेशनल का आईपीओ खुल गया है जो 19 सितंबर को बंद होगा। इस इश्यू का प्राइस बैंड 470- 475 रुपये है। रिटेल निवेशकों को इसमें 10 रुपये प्रति शेयर का डिस्काउंट मिलेगा। इस आईपीओ में सरकार 99 लाख शेयर या 10 फीसदी हिस्सा बेच रही है बेचेगी। इस आईपीओ से सरकार की 400 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाने की योजना है।

IPO सोमवार को खुला इरकॉन इंटरनेशनल का आईपीओ, 19 सितंबर को होगा बंद

बता दें कि इरकॉन इंटरनेशनल का गठन 1976 में हुआ। इंडियन रेलवे इसकी प्रोमोटर कंपनी है। पहले इसका नाम इंडियन रेलवे कंस्ट्रक्शन कंपनी था। कंरनी रेलवे इंजीनियरिंग, इंफ्रा कंस्ट्रक्शन कारोबार में है। देश के साथ विदेश में भी इरकॉन इंटरनेशनल का कारोबार है। आईसीआईसीआई डायरेक्ट, चॉइस ब्रोकिंग, एंटिक, निर्मल बंग, मोतीलाल ओसवाल, वेंचुरा, हेम सिक्योरिटीज और एसपीए सिक्योरिटीज की इरकॉन इंटरनेशनल के आईपीओ में पैसे लगाने की सलाह है।

Related posts

अक्टूबर में खुदरा मुद्रास्फीति 4.62 प्रतिशत तक बढ़ी, बाजार में जगी उम्मीद

Trinath Mishra

एसबीआई में 2 दिन में 53 हजार करोड़ रुपये जमा

bharatkhabar

पीएनबी बैंक घोटाले के बाद एक और बैंक घोटाला, कनिष्क ज्वैलर्स ने लगाई 14 बैंकों को सेंध

Rani Naqvi