दुनिया

बलूचिस्तान में जासूसी कर रहा ईरान- पाक

vlcsnap 2017 06 20 14h26m41s153 6 बलूचिस्तान में जासूसी कर रहा ईरान- पाक

नई दिल्ली। पाक कोई न कोई हर बार दावा करता ही रहता हैं उसने इस बार दावा किया हैं कि पाक एयरफोर्स ने ईरानी ड्रोन को मार गिराय़ा गया हैं पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया है कि ईरानी यूएवी मान रहित विमान पाकिस्तान की जासूसी कर रहा था।

vlcsnap 2017 06 20 14h26m41s153 6 बलूचिस्तान में जासूसी कर रहा ईरान- पाक
पाक मीडिया के मुताबिक पाकिस्तानी एयरफोर्स ने ईरानी ड्रोन को रडार पर पकड़ा और उसे मार गिराया गिराए जाने के समय ईरानी ड्रोन पाक सीमा में 45 किमी अंदर था उसे बलूचिस्तान के पंजगुर में ट्रैक करके ढेर कर दिया गया।

आपकों बता दें कि बलूचिस्तान का इलाका बेहद बड़ा है। ये तीन हिस्सों में पाकिस्तान-अफगानिस्तान और ईरान के बीच बांटता हैं कुछ दिनों पहले पाकिस्तान ने ईरानी बलूचिस्तान वाले इलाके से भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को अगवा कर लिया था और उन्हें फांसी की सजा सुनाई थी। अब ये मामला अंतराष्ट्रीय कोर्ट तक पहुंच चुका हैं।

Related posts

ब्रिटेन की एक अदालत ने दाऊद इब्राहिम के करीबी जबीर मोती को नहीं दी जमानत

rituraj

युगांडा में राष्ट्रपति पद पर नामांकन करने पर किया गिरफ्तार

Samar Khan

‘हाफिज सईद पाकिस्तान का असली प्रधानमंत्री’

Rahul srivastava