featured दुनिया देश

ईरानी राष्ट्रपति ने अमेरिका को दी धमकी कहा, खाड़ी के रास्ते नहीं होने देंगे तेल का निर्यात

ुलिपु ईरानी राष्ट्रपति ने अमेरिका को दी धमकी कहा, खाड़ी के रास्ते नहीं होने देंगे तेल का निर्यात

नई दिल्ली: ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने मंगलवार को अमेरिकी प्रतिबंधों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए अमेरिका को खुले तौर पर धमकी दी है। हसन रुहानी ने खाड़ी के रास्ते कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय बिक्री को बंद करने की धमकी दी है।

ुलिपु ईरानी राष्ट्रपति ने अमेरिका को दी धमकी कहा, खाड़ी के रास्ते नहीं होने देंगे तेल का निर्यात

फारस की खाड़ी से कोई तेल बाहर नहीं जाने दिया जाएगा

रुहानी ने यह बयान एक समनान प्रांत में एक रैली को संबोधित करते हुए दिया है इस दौरान रूहानी ने कहा, ‘अमेरिका को पता होना चाहिए कि वह ईरान के तेल का निर्यात नहीं रोक सकता है।’ टीवी पर प्रसारित इस रैली में रूहानी ने कहा कि यदि अमेरिका ऐसा करने का प्रयास करता है तो फारस की खाड़ी से कोई तेल बाहर नहीं जाने दिया जाएगा।

कई बार धमकी दे चुका है ईरान

आपको बता दें कि ईरान 1980 के दशक से ही उस पर अंतरराष्ट्रीय दबाव के मद्देनजर बार-बार खाड़ी से तेल का निर्यात रोकने की धमकी देता रहा है लेकिन उसने ऐसा कभी किया नहीं है।  ईरान और दुनिया की प्रमुख ताकतों के बीच 2015 में हुए परमाणु करार से अमेरिका मई में बाहर निकल गया था।

उसके बाद अमेरिका ने ईरान पर प्रतिबंध फिर से लगा दिए और साथ ही दुनिया के देशों से ईरान से तेल की खरीद शून्य पर लाने को कहा था। हालांकि, बाद में अमेरिका ने अस्थायी रूप से आठ देशों को इस मामले में कुछ छूट दे दी थी। हालाकि देखने वाली बात यह होगी कि अमेरिका, ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी के इस बयान के बाद क्या प्रतिक्रिया देगा। हालाकि अभी तक इस मामले पर कोई बयान अमेरिका द्वारा नहीं आया।

Related posts

Aaj Ka Panchang: जानें 23 जून 2022 का पंचांग, शुभ मुहूर्त और नक्षत्र

Rahul

योग सिखाने को लेकर मुस्लिम लड़की के खिलाफ फतवा, लड़की बोली योग सिखाउंगी

Breaking News

छात्रों पर फीस का दबाव नहीं डाल पाएंगे निजी स्कूल, संचालक को होगी जेल

lucknow bureua