Breaking News दुनिया

संयुक्त राष्ट्र में उठा ईरान का मुद्दा, अमेरिका ने बताया मानवाधिकार का उल्लंघन

AP nikki haley cf संयुक्त राष्ट्र में उठा ईरान का मुद्दा, अमेरिका ने बताया मानवाधिकार का उल्लंघन
न्यूयॉर्क। ईरान की सरकार के खिलाफ महंगाई को लेकर सड़कों पर उतरी ईरान की जनता को लेकर संयुक्त राष्ट्र में चर्चा की गई। इस बैठक के दौरान अमेरिका की दूत निक्की हेली ने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा कि आप जो कर रहे हैं, उसे दुनिया देख रही है। ईरान में मौजूदा स्थिति पर चर्चा के लिए अमेरिका के अनुरोध पर न्यूयॉर्क स्थित यूएन के मुख्यालय में सुरक्षा परीषद के 15 सदस्य देश जुटे थे। समूचे ईरान में सप्ताह भर से अधिक समय से चल रहे सरकार विरोधी प्रदर्शनों में करीब 21 लोगों की मौत हो गई है।
AP nikki haley cf संयुक्त राष्ट्र में उठा ईरान का मुद्दा, अमेरिका ने बताया मानवाधिकार का उल्लंघन
बैठक के दौरान सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्यों में से तीन सदस्य देश फ्रांस, रूस और चीन ने ईरान का साथ देते हुए कहा कि 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद ईरान में मौजूदा स्थिति पर चर्चा के लिये उचित मंच नहीं है क्योंकि इससे अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा को खतरा पैदा नहीं होता है।  वहीं अमेरिका की राजदूत निक्की हेली ने कहा कि ईरान के लोग अब सड़कों पर उतर रहे हैं, वे बस वहीं मांग रहे हैं जिसे किसी भी सरकार का कानून मुंह नहीं मोड़ सकता क्योंकि ये मानवाधिकार और मौलिक अधिकार का खुला उल्लंघन है।

हेली ने कहा कि वे मदद के लिये गुहार लगा रहे हैं कि हमारे बारे में सोचो। अगर इस संस्था के मूल सिद्धांत कुछ मायने रखते हैं तो हम सिर्फ उनका रूदन नहीं सुनेंगे बल्कि अंतत: उनका जवाब देंगे। ईरानी शासन पर अब नजर है। आप जो कर रहे हैं, उसे दुनिया देख रही है, ऐसा लग रहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प प्रदर्शनकारियों के समर्थन में आ गये हैं। 

Related posts

पाकिस्तान में एक और हिंदू लड़की हुई अगवा, इमरान खान की पार्टी पर आरोप

Rani Naqvi

समुद्रीय सूचना साझाकरण कार्यशाला 2019 का आयोजन

bharatkhabar

अफगानिस्तान: अमेरिका द्वारा किए गए हवाई हमले में 10 आतंकवादी ढेर

rituraj