खेल

बुमराह ने IPL में मुम्बई को दिलाई शानदार जीत

bumrah cricketer बुमराह ने IPL में मुम्बई को दिलाई शानदार जीत

एजेंसी, बेंगलुरू। जसप्रीत बुमराह (चार ओवर में 20 रन पर तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी की मदद से मुंबई इंडियंस ने अब्राहम डिविलियर्स (नाबाद 70) के अर्धशतक पर पानी फेरते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के सातवें मैच में गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को रोमांचक मुकाबले में छह रन से हरा दिया। तीन बार की चैम्पियन मुंबई की दो मैचों में यह पहली जीत है जबकि बेंगलोर को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है।

मुंबई ने यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 187 रन का स्कोर बनाया और फिर बेंगलोर को निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 181 रन पर रोक दिया।

मुंबई से मिले 188 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलोर ने 3.2 ओवर में 27 के स्कोर पर मोइन अली (13) का विकेट खो दिया। इसके बाद पार्थिव पटेल (31) भी 6.5 ओवर में टीम के 67 के स्कोर पर आउट हो गए। पार्थिव ने 22 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगाया। पार्थिव के आउट होने के बाद अगली ही मारकंडे की गेंद पर स्लिप में खड़े युवराज सिंह ने डिविलियर्स का कैच छोड़ दिया। डिविलियर्स ने इस जीवनदान का फायदा उठाते हुए कप्तान विराट कोहली (46) के साथ दूसरे विकेट के लिए 49 रन जोड़े। उन्होंने 32 गेंदों पर छह चौके लगाए।

कोहली के आउट होने के बाद डिविलियर्स ने एक छोर संभाले रखा और आईपीएल में अपना 29वां अर्धशतक पूरा किया। बेंगलोर को अंतिम 18 गेंदों पर जीत के लिए 40 रन बनाने थे लेकिन बुमराह ने मैच के 19वें ओवर में मात्र पांच रन ही दिए और एक विकेट भी लिया। बेंगलोर अब जीत के लिए अंतिम छह गेंदों पर 17 रन बनाने थे।

शिवम दुबे ने लसिथ मलिंगा की पहली गेंद पर छक्का लगाकर बेंगलोर को जीत के और करीब लेकर गए। बेंगलोर को इसके बाद अंतिम दो गेंदों पर आठ रन बनाने थे लेकिन वह पूरे 20 ओवर खेलने के बावजूद पांच विकेट पर 181 रन ही बना सकी। मलिंगा की आखिरी गेंद नो-बॉल दिख रही थी लेकिन अंपायर ने इसपर ध्यान नहीं दिया और मुंबई को पहली जीत मिल गई। कप्तान कोहली नो-बॉल न देने से काफी नाराज भी दिखाई दिए।

डिविलियर्स ने 41 गेंदों पर चार चौके और छह छक्के लगाए। शिमरोन हेटमेयर ने पांच, कोलिन डी ग्रैंडहोम ने दो और दुबे ने नाबाद नौ रन का योगदान दिया। मुंबई की ओर से जसप्रीत बुमराह ने दो और मारकंडे ने एक विकेट लिया।

इससे पहले, युजवेंद्र चहल (38 रन पर 4 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बावजूद मुंबई इंडियंस ने आठ विकेट पर 187 रन का स्कोर बनाया और अपने इस स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव कर लिया। मुंबई को उसके दोनों ओपनर क्विंटन डी कॉक (23) और कप्तान रोहित शर्मा (48) ने पहले विकेट के लिए 6.3 ओवर में 54 रन की साझेदारी कर अच्छी शुरूआत दी।

Related posts

कोहली बोले मुझे भी आराम की जरूरत, इंसान हूं कोई रोबोट नहीं

Breaking News

पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जीता फैंस का दिल, नहीं लेगें मेंटर की फीस

Kalpana Chauhan

T20 वर्ल्ड कप : साउथ अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से हराया , भारत की जीत की हैट्रिक नहीं हुई पूरी

Rahul