खेल #Meerut featured

आईपीएल सीजन- 2020 में मेरठ के खिलाडी बिखेरेंगे जलवा, दुबई रवाना

मेरठ के खिलाडी

मेरठ: आईपीएल सीजन- 2020 शुरू होने जा रहा है। इसके लिए सभी खिलाड़ी पूरी तरह तैयार दिख रहे है। इस बार आईपीएल में मेरठ के खिलाडी अपना जलवा बिखेरने के लिए पूरी तैयारी में है। इसके लिए अपनी अपनी टीम के साथ सभी खिलाड़ी दुबई रवाना हो चुके है। आईपीएल में इस बार मेरठ के खिलाड़ियों का जलवा एक बार फिर से दिखाई देगा।

मेरठ के धुरंधर भी पहुंचे दुबई

बता दें की आईपीएल सीजन- 2020, 19 सितंबर से शुरू होने जा रहा है इस सीजन के लिए मेरठ के धुरंधर भी दुबई पहुंच चुके है। खिलाड़यों में भुवनेश्वर कुमार, कर्ण शर्मा, प्रियम गर्ग व सीना गांव के शुभम मावी एक बार फिर अपना अपना दम दिखाएंगे। पिछले सीजन में इन खिलाडियों के प्रदर्शन को देखते हुए इन्हे इस बार भी आईपीएल का हिस्सा बनाया गया है। इन दिग्गज खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन के चलते उनकी फ्रेंचाइज ने रिटेन किया था। अब इन होनहार खिलाड़ियों की नजरें फाइनल जीतने पर होंगी। आईपीएल सीजन- 2020 का फाइनल मुकाबला आठ नवंबर को खेला जाएगा।

आईपीएल में पहली बार नजर आएंगे प्रियम गर्ग

बता दें की तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने रिटेन किया हैं तो वहीं बेहतरीन ऑलराउंडर कर्ण शर्मा को चेन्नई सुपर किंग्स ने एक और मौका दिया। इसके अलावा इंडिया अंडर-19 टीम के कप्तान प्रियम गर्ग को पहली बार आईपीएल में खेलने का मौका मिलेगा। उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 1.9 करोड़ में खरीदा है।

सीना गांव के शुभम मावी दिखाएंगे जलवा

सीना गांव के शुभम मावी पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने भरोसा जताया है। क्रिकेट के लंबे ब्रेक के बाद खेली जाने वाली इस लीग के लिए इन सभी खिलाड़ियों का हौसला बुलंद है। आईपीएल में जलवा बिखेरने वाले हैदराबाद टीम के उपकप्तान भुवनेश्वर कुमार और चेन्नई सुपर किंग्स के लेग स्पिनर कर्ण शर्मा एक बार फिर से विरोधी बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाने के लिए पूरी तरह तैयार है। दोनों खिलाड़ी अपनी अपनी टीम के साथ दुबई पहुंच चुके है। जहाँ पर वे अगुवाई करते हुए नजर आएंगे।

सनराइजर्स हैदराबाद ने दिया प्रियम गर्ग मौका

बता दें के मेरठ के प्रियम गर्ग इससे पहले अंडर-19 वर्ल्ड कप की अगुआई कर चुके है जो पहली बार इतने बड़े प्लेटफार्म पर खेलते हुए नजर आएंगे। वो इस साल सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की तरफ से प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे। मेरठ के इस युवा बल्लेबाज सनराइजर्स हैदराबाद और मेरठ के लोगों को बड़ी उम्मेदें है देखना होगा कि मेरठ के प्रियम गर्ग इन उम्मीदों पर कितना खरा उतरते हुए नजर आएंगे।

शुभम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदें

मेरठ को तेज गेंदबाजों का गढ़ माना जाता है। भुवनेश्वर कुमार और प्रवीण कुमार के बाद मेरठ क्षेत्र के सीना गांव के तेज गेंदबाज शुभम मावी को केकेआर की टीम ने मौका दिया है। पिछले साल शुभम का प्रदर्शन शानदार रहा था। इस बार शुभम से उनकी टीम और उनके प्रशंसको को काफी उम्मीदें है।

Related posts

स्पोर्ट सिटी मेरठ में सीएम योगी आज करेंगे दिव्यांग खिलाड़ियों का सम्मान

Neetu Rajbhar

पंडित जवाहर लाल नेहरु के जीवन संघर्ष की पूरी कहानी

mahesh yadav

Aaj Ka Rashifal: 07 जून को इन राशियों पर हनुमान जी की कृपा, आइए जानें आज का राशिफल

Rahul