featured खेल

IPL के तीन ऐसे मुकाबले, जब विकेट के लिए तरस गए गेंदबाज

IPL के तीन ऐसे मुकाबले, जब विकेट के लिए तरस गए गेंदबाज

लखनऊ: IPL अपने रोमांचक दौर से गुजर रहा है, सभी मुकाबलों में कई पुराने रिकॉर्ड होते जा रहे हैं। ऐसा ही नजारा गुरुवार को RCBvRR के मैच में देखने को मिला। एक तरफा जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए विराट कोहली की टीम ने 10 विकेट से जीत दर्ज की।

इन तीन मुकाबलों में 10 विकेट से जीती टीम

इसके पहले भी आईपीएल में कुछ बेहतरीन मुकाबले हुए हैं, जिनमें एक तरफा प्रदर्शन देखने को मिला है। IPL 2017 में गौतम गंभीर और क्रिस लिन की जबरदस्त बल्लेबाजी देखने को मिली थी। जब गुजरात लायंस के खिलाफ दोनों ने बिना विकेट गंवाए 184 रन बनाकर टीम को जीत दिलाया था।

IPL 2020 में भी फाफ डु प्लेसिस और शेन वॉटसन ने किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाजों को खूब परेशान किया। इन दोनों ने बिना विकेट गंवाए 181 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। यह मैच चेन्नई सुपर किंग्स ने 10 विकेट से जीत लिया था। इसके बाद IPL 2021 में एक बार फिर देवदत्त पादिक्कल और विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 181 रन आसानी से बना लिए।

देवदत्त का शानदार शतक

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ओपनर देवदत्त पादिक्कल ने शानदार शतक जमाते हुए टीम को जीत तक पहुंचाया। कप्तान विराट कोहली के साथ मिलकर इस युवा खिलाड़ी ने मुकाबला एकतरफा बेंगलुरु की झोली में डाल दिया। RCB की यह लगातार चौथी जीत थी।

पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 177 रन बनाए। जवाब में 17वें ओवर में ही बेंगलुरु की टीम ने 10 विकेट से मैच जीत लिया। इस मुकाबले में विराट कोहली ने 47 गेंदों में 72 रन बनाए। वहीं देवदत्त पादिक्कल ने आईपीएल का पहला शतक लगाते हुए, 52 गेंदों में 101 रनों की नाबाद पारी खेली।

Related posts

यूपी: वैक्सीनेशन की बढ़ी रफ्तार, क्‍लस्‍टर मॉडल से तेजी से हो रहा काम, अब तक 15 करोड़ से अधिक लोगों को लगी वैक्सीन

Saurabh

न्यूजीलैंड दौरे पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे तेज गेंदबाज महमूद

Rani Naqvi

पैसे मांगने आई गरीब महिला के साथ खेसारी लाल यादव ने किया कुछ ऐसा, हमेशा रहेगा याद

mohini kushwaha