Breaking News यूपी

IPL 2021 होगा पूरा, जानिए BCCI का क्या है प्लान

IPL 2021 Schedule New Dates And New Venues Points Table Orange Cap Time Table Teams 1 IPL 2021 होगा पूरा, जानिए BCCI का क्या है प्लान

लखनऊ। पिछले महीने दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी आईपीएल कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते सस्पेंड हुई थी। अब ऐसे में दुनिया भर के क्रिकेट फैंस यह जानना चाहते है कि आखिर IPL 2021 के बचे हुए मैच कब और कहा होंगे। अगर सूत्रों की खबर पर विश्वास किया जाए तो भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी BCCI लीग के मैचों को टी-20 विश्व कप से पहले सितंबर में करवाना चाहती है। इसके लिए बोर्ड हर पहलू पर माथा पच्ची कर रहा है।

सितंबर में लीग पूरी करने की कोशिश…

अगर सूत्रों की माने तो BCCI लीग के बचे हुए मैचों को 15 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच करवाना चाहता है। भारतीय बोर्ड ने ईसीबी से टेस्ट सीरीज में बदलाव के लिए भी बातचीत की है लेकिन बीसीसीआई ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

भारतीय क्रिकेट टीम अभी इंग्लैड जाएगी

भारतीय टीम अभी एफटीपी के हिसाब से WTC का फाइनल खेलने दो जून को इंग्लैड के लिए रवाना होगी। भारतीय टीम को इंग्लैड में चार अगस्त से 14 सिंतबर तक पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। ऐसे में भारतीय बोर्ड चाहता है की इंग्लैड बोर्ड या तो 1 टेस्ट मैच कम खेले या टेस्ट मैचों की सीरीज को चार से छह दिन पहले शुरू कर ले ताकि भारतीय बोर्ड को आईपीएल की तैयारी का पर्याप्त समय मिल सके।

dream 11 ipl 2020 schedule teams venue timetable dream11 logo IPL 2021 होगा पूरा, जानिए BCCI का क्या है प्लान

IPL के लिए चाहिए पूरे चार हफ्ते…

IPL 2021 के 29 मैंच ही खेले गए थे जिसके बाद पूरी लीग को अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया था। अभी लीग के नॉकआउट मैंच छोड़ दे तो 31 मैंच बचे हुए है। इन बचे हुए मैचों को बोर्ड UAE में टी 20 वर्ल्ड कप से पहले करवाना चाहता है।

ECB टेस्ट सीरीज में नहीं चाहता बदलाव

सूत्रों के अनुसार अनुसार इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड टेस्ट सीरीज में किसी भी तरह के बदलाव को लेकर तैयार नहीं है। इंग्लैड में क्रिकेट सीजन शुरू हो रहा है यहां ‘द 100 लीग’,  T20 ब्लास्ट काउंटी क्रिकेट होना है। इंग्लैड बोर्ड कई मैच के टिकट पहले ही बेच चुका है। इंग्लैड अपनी सीजन क्रिकेट तय समय के अनुसार ही रखना चाहता है।अब अगर इंग्लैड क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई की बात नहीं मानता है तो आईपीएल का आयोजन कर पाना भारतीय बोर्ड की बहुत बड़ी चुनौती होगा।

अगर नहीं हुआ IPL 2021 ?

अगर भारतीय क्रिकेट बोर्ड आईपीएल को कराने में हर तरह से असफल हो जाता है तो ऐसे में बोर्ड को लगभग 2000 से 2500 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ेगा। सबसे ज्यादा नुकसान ब्रॉडकास्टिंग को झेलना पड़ेगा इसके साथ गेट मनी पहले से ही बंद थी। स्पांसर्स ने भी फ्रेंचाइजियों को आधी रकम ही चुकाई है।

लीग रद्द होने पर किसी मिलेगी ट्रॉफी

आईपीएल रद्द होने पर किस टीम को विजेता घोषित करेगी बीसीसीआई, इस समय क्रिकेट फैंस के मन में यह बात घूम रही है कि अगर इस साल का आईपीएल रद्द किया गया तो किस टीम को सीजन का विजेता घोषित किया जाएगा। ऐसे में अभी तक जितने मैच हुए उसके हिसाब से प्वाइंट टेबल में जिस टीम का नेट रनरेट सबसे अच्छा होगा वह 2021 की विजेता घोषित की जाएगी(IPL रद्द होने की स्थित में)। इस गणित के हिसाब से महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग इस साल की चैम्पियन बन सकती है लेकिन यह सबसे आखिरी फैसला होगा। इससे पहले बीसीसीआई लीग को पूरा करने लिए अपना जोर लगा देगी।

Related posts

दिल्ली सरकार अस्थायी कर्मियों को देगी स्थायी कर्मियों के समान वेतन

shipra saxena

किसान आंदोलन का नौवों दिन: अकाली दल हुई और सक्रिय, विपक्ष को कर रही एकजुट!

Hemant Jaiman

माल्या की तरह माया भी पैसा लेकर भागने की फिराक में: मौर्या

bharatkhabar