featured खेल

IPL 2021: चार ओवर में गेंदबाजी से अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी

IPL 2021: चार ओवर में गेंदबाजी से अर्धशतक लगाने वाले गेंदबाज

लखनऊ: IPL 2021 में अभी तक गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों का कमाल देखने को मिला है। इस सीजन 10 से अधिक मुकाबले हो चुके हैं और आने वाले दिनों में रोमांच और बढ़ने वाला है।

आईपीएल में जहां एक तरफ अच्छा प्रदर्शन करने पर सराहा जाता है, वहीं खराब प्रदर्शन पूरे रिकॉर्ड को बर्बाद कर देता है। कुछ ऐसे ही गेंदबाज हैं, जिन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में 50 से अधिक रन लुटाए हैं, ऐसा उन्होंने एक बार नहीं कई बार किया है।

इन्होंने लुटाये 50 से अधिक रन

मोहम्मद शमी: पंजाब किंग्स की तरफ से खेलने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने आईपीएल इतिहास में 5 बार 50 से अधिक रन दिए हैं। रविवार को DCvsPBKS के मुकाबले में उन्होंने 4 ओवर में 53 रन दे दिए। हालांकि यह मैच दिल्ली ने 6 विकेट से जीत लिया, लेकिन शमी की गेंदबाजी उतनी अच्छी नहीं रही।

उमेश यादव: मोहम्मद शमी के अलावा उमेश यादव ने भी आईपीएल में 5 बार 50 से अधिक रन लुटाए हैं। उनकी गेंदबाजी IPL में कुछ मैच को छोड़कर बहुत बेहतर परिणाम नहीं दे पाई है। IPL 2021 में उमेश यादव दिल्ली कैपिटल की तरफ से खेल रहे हैं।

आंद्रे रसेल: कोलकाता नाइट राइडर्स के ताबड़तोड़ खिलाड़ी आंद्रे रसेल गेंदबाजी और बल्लेबाजी में कई बार कमाल करते हैं। लेकिन उन्होंने भी आईपीएल में 4 बार 50 से अधिक रन लुटाए हैं। रविवार को भी RCBvsKKR के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ उन्होंने 2 ओवर फेंके और 38 रन दिए।

अशोक डिंडा और मोहित शर्मा: आईपीएल के इतिहास में अशोक डिंडा का नाम भी काफी चर्चाओं में रहता है। उनकी गेंदबाजी इतनी अच्छी तो नहीं रहती लेकिन प्रदर्शन चर्चा का विषय बन जाता है। उन्होंने आईपीएल में 4 बार 50 रन से अधिक दिए हैं। वहीं मोहित शर्मा ने भी चार मुकाबलों में खराब गेंदबाजी के कारण इस लिस्ट में अपनी जगह बना।

IPL 2021: चार ओवर में गेंदबाजी से अर्धशतक लगाने वाले गेंदबाज
संजू सैमसन
सोमवार को CSK और RR का जबरदस्त मुकाबला

IPL 2021 में सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला होगा। चेन्नई अपना पिछला मैच जीत चुकी है, वहीं राजस्थान ने भी दिल्ली कैपिटल्स को 3 विकेट से हराया था। ऐसे में दोनों टीमें अपनी जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेंगी। कप्तान संजू सैमसन बेन स्टोक्स की गैरमौजूदगी में अतिरिक्त जिम्मेदारी के साथ मैदान में उतरेंगे।

Related posts

सृजन घोटाला: निष्पक्ष जांच के लिए सीएम दें इस्तीफा- राबड़ी देवी

Pradeep sharma

Kartik Purnima 2022 : 8 नवम्बर को रखा जाएगा कार्तिक पूर्णिमा का व्रत, भगवान विष्णु की होगी पूजा, इन बातों का रखें ध्यान

Rahul

Happiness Index: पाक-बांग्लादेश से पीछे है भारत के लोग

kumari ashu