Breaking News featured साइन्स-टेक्नोलॉजी

APPLE के iPhone 12 और iPhone 12 Pro की भारत में बिक्री शुरू, जानें कीमत और ऑफर

iPhone 12

APPLE के iPhone 12 और iPhone 12 Pro भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है. APPLE के दोनों नए आईफोन मॉडल्स नई आईफोन 12 सीरीज़ का हिस्सा है, जिसे इस महीने की शुरुआत में लांच किया गया था। iPhone 12 और iPhone 12 Pro पिछले हफ्ते US, UK, ऑस्ट्रेलिया समेत कुछ अन्य देशों में बिक्री के लिए उपलब्ध हुए थे। उसी समय ऐप्पल ने भारत में नए आईफोन मॉडल्स के लिए प्री-ऑर्डर लेने शुरू कर दिए थे। iPhone 12 की कीमत 79,900 रूपए से शुरू होती है, जबकि iPhone 12 Pro को 1,19,900 रूपए की शुरुआती कीमत में बेचा जायेगा। Apple ने iPhone 12 mini और iPhone 12 Pro Max को भी पेश किया था, जो अगले महीने बेचे जाएंगे।

iPhone 12, iPhone 12 Pro की कीमत

iPhone 12 की शुरुआती कीमत भारत में 79,900 रूपए हैं. 79,900 रूपए कीमत 64 जीबी वेरिएंट की हैं. वहीं, इसके 128GB मॉडल की कीमत 84,900 रूपए हैं. iPhone 12 के 256 GB स्टोरेज मॉडल के लिए आपको 94,900 रूपए कीमत चुकानी होगी। iPhone 12 Pro के बेस वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रूपए से शुरू होती हैं. इसमें 128 GB स्टोरेज मिलती है, जबकि इसके 256 GB स्टोरेज की कीमत 1,29,900 रूपए हैं. वहीं, यदि आप इसके टॉप 512 जीबी स्टोरेज विकल्प को खरीदना चाहते हैं. तो इसके लिए आपको 1 लाख 49 हजार  रूपए खर्च करने होंगे.

iPhone 12, iPhone 12 Pro पर ऑफर

iPhone 12 और iPhone 12 Pro दोनों देश में विभिन्न ऑफलाइन और ऑनलाइन रिटेलर्स के जरिए खरीद के लिए उपलब्ध है. Apple का ऑनलाइन स्टोर iPhone 12 पर 22000 रूपए और iPhone 12 Pro पर 34000 रूपए का ट्रेड-इन छूट दे रही हैं. इसी तरह, अमेज़न भी दोनों iPhone मॉडल्स पर एक्सचेंज डिस्काउंट दे रही हैं. Flipkart ने अभी फोन को अपने प्लेटफॉर्म पर लिस्ट नहीं किया हैं.

iPhone 12 बनेगा भारत में, जानिए कितनी होगी कीमत?

Related posts

PM Modi Gujarat Visit: पीएम मोदी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन, इन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

Rahul

मक्का मस्जिद मामले में सभी आरोपी बरी, मुख्य आरोपी असीमानंद भी बरी

Rani Naqvi

उत्तराखंड में खुलेंगी सभी प्राइवेट ओ.पी.डी-सीएम रावत..

Mamta Gautam