featured बिज़नेस

गिरती अर्थव्यवस्था के बीच Phone 11 ने मारी बाजी सबसे ज्यादा हुई कमाई..

iphone 1 गिरती अर्थव्यवस्था के बीच Phone 11 ने मारी बाजी सबसे ज्यादा हुई कमाई..

जहां एक तरफ पूरी दुनिया में गिरती अर्थव्यवस्था के चलते सभी कंपनियां डाउन पड़ी हुई हैं तो वहीं दूसरी तरफ एप्पल कंपनी ने कमाई के मामले में बाजी मार ली है। आईफोन ने अपनी तिमाही की कमाई जारी की है। जिसने काफी चौंका दिया है।

iphone 2 गिरती अर्थव्यवस्था के बीच Phone 11 ने मारी बाजी सबसे ज्यादा हुई कमाई..
रिपोर्ट के मुताबिक चीन में iPhone 11, Oppo A8, Honor 9X, Vivo Y3 और Huawei Mate 30 5G की सबसे ज्यादा सेल हुई। इसमें आईफोन 11 और हुवावे मेट 30 5G प्रीमियम सेगमेंट के फोन हैं वहीं अन्य तीन फोन बजट सेगमेंट के फोन हैं।चीन के अलावा यूएस, जर्मनी, यूके और जापान में आईफोन 11 की काफी सेल हुई। यूके में टॉप 5 बिकने वाले स्मार्टफोन्स में 4 आईफोन शामिल हैं। जापान में भी आईफोन 11 टॉप 3 बेस्ट सेलिंग फोन में शुमार है।

Omdia रिसर्च कंपनी ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया कि आईफोन 11 मौजूदा समय में दुनिया का सबसे पॉप्युलर फोन है। कोरोना वायरस आउटब्रेक के बावजूद कंपनी ने इस फोन की 19.5 मिलियन यूनिट्स साल के पहले 3 महीनों में शिप की गई।

https://www.bharatkhabar.com/aajtak-claim-lal-chowk-viral-news-is-fake/

आने वाले समय में आईफोन 11 और भी कमाई कर सकता है। इस रिपोर्ट के सामने आने से आईफोन 11 की सेल काफी बढ़ गई है।

Related posts

एचडी कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे चंद्रशेखर राव

Rani Naqvi

अमेरिका के सेंट लुइस में सामूहिक गोलीबारी में किशोर की मौत, 9 घायल

Rahul

जयंत चौधरी को जाट समुदाय का भारी समर्थन, CM योगी को दी चेतावनी 

Aditya Gupta