featured देश बिज़नेस

आईओसी ने शुरू की गयी योजना,पहचानपत्र दिखाओ तत्काल 5 किलों का गैस सिलेंडर ले जाओं

गैस आईओसी ने शुरू की गयी योजना,पहचानपत्र दिखाओ तत्काल 5 किलों का गैस सिलेंडर ले जाओं

इंडियन ऑयल कारपोरेशन (आईओसी) ने उपभोक्ताओं के लिए नई योजना की शुरूआत की है। इस योजना के तहत केवल पहचान पत्र दिखाकर ही उपभोक्ता गैस सिलेंडर अपने घर ले जा सकते हैं। इसका मतलब है कि ग्राहकों को पैसे जमा करते ही पांच किलो का सिलेंडर मिल जाएगा। आईओसी के ट्वीट के अनुसार ग्राहक अपने शहर में इंडेन के किसी भी डिस्ट्रीब्यूटर या प्वाइंट ऑफ सेल पर जाकर 5 किलो का रसोई गैस सिलेंडर खरीद सकते हैं।

 

गैस आईओसी ने शुरू की गयी योजना,पहचानपत्र दिखाओ तत्काल 5 किलों का गैस सिलेंडर ले जाओं
आईओसी ने शुरू की गयी योजना,पहचानपत्र दिखाओ तत्काल 5 किलों का गैस सिलेंडर ले जाओं

इसे भी पढ़ेःपेट्रोल की कीमत 3.38 रुपये, डीजल की कीमत 2.67 रुपये बढ़ी

बता दें कि उपभोक्ता केवल पैसे आईडी प्रूफ दिखाकर सिलेंडर ले जा सकते हैं। गौरतलब है कि उज्ज्वला योजना के तहत मिले सिलेंडर को उपभोक्ताओं द्वारा रिफिल नहीं करवाने की समस्या से मुक्ति पाने के लिए सरकार ने 5 किलो वाले सिलेंडर की योजना शुरू की थी। इसमें उपभोक्ता 14 किलो वाला सिलेंडर जमा कर 5 किलो वाला सिलेंडर ले सकते हैं।डॉलर के मुकाबले रुपए की मजबूती और अंतरराष्ट्रीय बाजार में एलपीजी के दामों में रिकार्ड गिरावट ने वर्ष के अंत में उपभोक्ताओं को राहत दी है।

मालूम हो कि राजधानी में नॉन सब्सिडाइज घरेलू गैस सिलेंडर 133.50 रुपए सस्ता हो गया है।जिसके अनुसार हजार के नजदीक पहुंचे घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलो) का बाजार भाव गिरकर 846 रुपए हो गया है। वहीं कामर्शियल सिलेंडर के दामों में 202.00 रुपए की गिरावट आई है। अब कामर्शियल सिलेंडर (19 किलो) के लिए कारोबारियों को 1476.50 रुपए चुकाने होंगे। एलपीजी रसोईं गैस के दामों में रिकार्ड कमी से आम उपभोक्ता और कारोबारीयों में खुशी की लहर है।

बता दें कि जुलाई से लगातार बढ़ रहे एलपीजी सिलेंडर के दामों का ग्राफ जुलाई माह से लगातार चढ़ता जा रहा था। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस वर्ष जून में घरेलू सिलेंडर 724 रुपए का था। जो कि बढ़ते-बढ़ते नवम्बर माह में 979.50 रुपए पर पहुंच गया। मतलब कि पांच माह में घरेलू सिलेंडर के बाजार भाव में 255.50 रुपए की बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है। इसी तरह पांच माह में कामर्शियल सिलेंडर 387 रुपए महंगा हुआ। जून में 1291 रुपए का कॉमर्शियल सिलेंडर नवम्बर में 1678.50 रुपए में बिक रहा था। दिसम्बर में हुई रिकार्ड गिरावट के बाद 1476.50 रुपए पर बिक रहा है।

महेश कुमार यादव

Related posts

रबर कम्पनी में भीषण आग, तीन की जलकर हुई मौत, राहत कार्य जारी

bharatkhabar

स्टार्टअप और बिजनेस के बीच का समझ गए ये अंतर तो बदल जायेगी जिंदगी

Shailendra Singh

‘पाक’ का दावा मुंबई हमले की दोबारा जांच चाहता है भारत!

kumari ashu