बिज़नेस

जनिए: पैसे कमाना का नया तरीका, 500 रोज जमा करने पर इतने सालों में हो जाएंगे 10 करोड़

MAKE MONY जनिए: पैसे कमाना का नया तरीका, 500 रोज जमा करने पर इतने सालों में हो जाएंगे 10 करोड़

नई दिल्ली। पैसा कमाने का ख्वाब भला कौन नहीं देखता। हालांकि इसके लिए जिन चीजों की सबसे ज्यादा जरूरत है- वे हैं बचत और निवेश। अगर आप ये दोनों काम कर सकते हैं तो जान लें इन टिप्‍स के बारे में और आप बना लेंगे 10 करोड़ रुपए अगर आप बनना चाहते हैं 10 करोड़ के मालिक तो इसके लिए आपको हर रोज 500 रुपए यानी हर माह 15,000 रुपए की बचत करनी होगी। इसके बाद आपको इस पैसे को सही जगह इन्वेस्ट करना होगा। ऐसा करने से आप अगले 30 साल में 10 करोड़ रुपए के मालिक बन जाएंगे। आपको हर साल अपनी इनकम बढ़ाने के लिए अपने फंड का 10 फीसदी ज्यादा इन्वेस्ट भी करना चाहिए। इस तरह करोड़पति बनने से आपको कोई नहीं रोक सकता।

 

MAKE MONY जनिए: पैसे कमाना का नया तरीका, 500 रोज जमा करने पर इतने सालों में हो जाएंगे 10 करोड़

 

बता दें कि आपको 10 करोड़ रुपए का फंड बनाने के लिए इक्विटी म्‍युचुअल फंड एसआईपी में निवेश शुरू करना होगा। अगर आप हर माह 15,000 रुपए इक्विटी म्‍युचुअल फंड एसआईपी में निवेश करते हैं और आपके निवेश पर सालाना 15 फीसदी रिटर्न मिलता है तो अगले 30 साल में आपका कुल फंड 10.50 करोड़ रुपए हो जाएगा। ऐसे बन जाएगा 10 करोड़ का फंड 10 करोड़ का फंड बनाने के लिए आपको मंथली 15 हजार का निवेश करना होगा। म्‍युचुअल फंड में निवेश करने पर अनुमानित रिटर्न 15% मिलता है। इसमें आपको 30 साल तक निवेश करना होगा। इसके बाद आपका कुल फंड 10.50 करोड़ रुपए हो सकता है।

वहीं पिछले 12 माह में इक्विटी फंडों ने 30 से 50 फीसदी तक रिटर्न दिया है। ऐसा हमेशा होना संभव नहीं है। क्रिसिल-एएमएफआई के डाटा के मुताबिक इक्विटी फंडों ने पिछले 10 साल में 10.45 फीसदी, पिछले 5 साल में 16.58 फीसदी और पिछले एक साल में 15.31 फीसदी रिटर्न दिया है। 1 लाख से अधिक के इक्विटी म्‍युचुअल फंड रिटर्न पर 10 फीसदी लगता है। केंद्र सरकार ने 1 अप्रैल, 2018 से इक्विटी म्चुचुअल फंड पर टैक्स लगा दिया है। अगर आपको इक्विटी म्चुचुअल फंड में निवेश पर सालाना 1 लाख रुपए से अधिक रिटर्न मिलता है तो उस पर आपको 10 फीसदी टैक्स देना होगा। पहले इक्विटी म्युचअल फंड पर मिलने वाला रिटर्न टैक्स फ्री था।

Related posts

कार्पोरेट लोन को माफ करने की सूची में SBI अव्वल, जानें क्या है मुख्य वजह

Trinath Mishra

अब कॉलेज के छात्र रोकेंगे बौद्धिक संपदा चोरी

Rani Naqvi

Bank Holidays : अक्टूबर महीने के बचे दिनों में इतने दिन बंद रहेगा बैंक, यहां देखें छुट्टियों की लिस्ट

Nitin Gupta