बिज़नेस

भारत में 2021 तक दोगुने हो जाएंगे इंटरनेट यूजर्स

Kanpur Station भारत में 2021 तक दोगुने हो जाएंगे इंटरनेट यूजर्स

नई दिल्ली। भारत में इंटरनेट यूजर्स की संख्या साल 2021 तक दोगुनी हो जाएगी। 2016 के आंकड़ों के मुताबिक भारत में 37.3 करोड़ याने कुल आबादी का 28 फीसदी लोग इंटरनेट का उपयोग कर रहे हैं, अंर्तराष्ट्रीय कंपनी सिस्को की हालिया रिपोर्ट की मानें तो साल 2021 तक भारत में इंटरनेट यूजर्स की संख्या अनुमानित 82.9 करोड़ हो जाएगी, जो कुल आबादी का करीब 59 फीसदी होगा। इस तरह भारत की आधे से ज्यादा जनसंख्या इंटरनेट उपभोक्ता हो जाएगी।

Kanpur Station भारत में 2021 तक दोगुने हो जाएंगे इंटरनेट यूजर्स

 

सिस्को विजुअल नेटवर्किंग इंडेक्स

(वीएनआई) रिपोर्ट के मुताबिक 2016 से 2021 के बीच सकल आईपी ट्रैफिक में 4 गुना वृध्दि होने का अनुमान है। ये वृध्दि 30 फीसदी चक्रित वार्षिक वृध्दि दर से होगी, जो 2016 में 1.7 एग्जाबाइट्स प्रति माह से बढ़कर 2021 तक 6.5 एग्जाबाइट्स डेटा प्रति माह तक पहुंच जाएगी। इसी तरह इंटरनेट ट्रैफिक में 76 फीसदी हिस्सेदारी वीडियो की होगी।

अभी 2016 तक वीडियो कंटेंट की हिस्सेदारी 57 फीसदी है। जो 2021 तक 84 बिलियन इंटरनेट वीडियो मिनट प्रति माह तक हो जाएगा याने 32 हजार वीडियो मिनट प्रति सेंकेड।

सिस्को इंडिया के प्रमुख संजय कौल ने कहा कि भारत में मोबाइल नेटवर्क, उपकरण एवं कनेक्शन, हर क्षेत्र स्मार्ट होता जा रहा है। अब टू-जी से 3जी, 4जी और बेहतर बैंडविथ की ओर नेटवर्क बढ़ रहे हैं। जिसका सीधा प्रभाव मोबाइल और वाई-फाई ट्रैफिक बढ़ने के रुप में सामने आ रहा है।

एक रिपोर्ट में बताया गया कि 2021 में औवरऑल आईपी ट्रैफिक 6.5 एक्साबाइट प्रति महीने हो जाएगी जो 2016 में 1.7 एक्साबाइट प्रति महीने थी। साल 2021 में आने तक भारत में हर महीने इंटरनेट के जरिए 84 करोड़ मिनट वीडियो कंज्यूम होगा यानि भारतीय हर सेकंड 32 हजार वीडियो कंज्यूम करेंगे।

Related posts

वाहन बीमा और हेल्थ पालिसियों को अब 21 अप्रैल 2020 तक करा सकते हैं रीन्यूअल: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

Rahul srivastava

भारत में 2020 तक 1 अरब मोबाइल उपयोगकर्ता होंगे : जीएसएमए

Anuradha Singh

वित्त मंत्री ने पेश किया बजट, किसानों-गरीबों के लिए लगाई सौगातों की झड़ी

Breaking News