राजस्थान

भीलवाड़ा में 72 घंटे तक नहीं चलेगा इंटरनेट

internet भीलवाड़ा में 72 घंटे तक नहीं चलेगा इंटरनेट

भीलवाड़ा। कलक्टर महावीर प्रसाद शर्मा ने नागरिक सुरक्षा मंच के आह्वान पर 27 दिसंबर से अनिश्चितकालीन बंद के मद्देनजर 72 घंटे के लिए शहर में इंटरनेट सेवाएं बंद करने का आदेश दिया है। ऐसा तीसरी बार हुआ है कि एक महीने में इतने बार शहर की इंटरनेट सेवाएं बंद की गई हैं। कलक्टर शर्मा के आदेशों के अनुसार सोमवार दोपहर 12 बजे से अगले 72 घंटे तक शहर में नेट सेवाओं पर प्रतिबंध रहेगा।

internet

गौरतलब है कि शहर में गत दिनों हुए उपद्रव की घटना के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर नागरिक सुरक्षा मंच और जिला प्रशासन के बीच रविवार रात को हुई बैठक में कोई सहमति नहीं बनी। मंच के सदस्यों की कहना था कि उनकी मांगों पर सोमवार दोपहर तक कोई सकारात्मक कार्रवाई प्रशासन ने नहीं की तो मंगलवार से अनिश्चितकालीन भीलवाड़ा बंद का आह्वान बरकरार रहेगा। हिन्दुस्थान समाचार/ संदीप/निमिष

Related posts

राजस्थान में रची गई थी सिद्धू मूसेवाला हत्या की साजिश? कौन थे वो शूटर जिन्होंने की हत्या?

Rahul

राजस्थान में होने जा रहा है कैबिनेट विस्तार, बाहर किए जा सकते हैं कुछ वरिष्ठ मंत्री !

pratiyush chaubey

राजस्थान सरकार का शिक्षकों को तौहफा, हर साल भेजेगी विदेश

mohini kushwaha