महिलाओं के करियर और पढ़ाई के रास्ते में कई बार उनकी ज़िम्मेदारियां आ जाती हैं। लेकिन उन्हें ज़रा भी सपोर्ट मिले तो वे दोनों ही चीज़ें आसानी से मैनेज कर लेती हैं।
यह भी पढ़े
सरकारी नौकरी : एयर इंडिया एयरपोर्ट ने इन पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
आजकल इन दिनों इंटरनेट पर एक ऐसे ही सपोर्टिंग प्रोफेसर का वीडियो वायरल हो रहा है, जो अपनी एक स्टूडेंट के बच्चे को हाथ में लेकर लेक्चर दे रहे हैं। ताकि वो अपने नोट्स सही तरह से ले सके।
देखें यह वीडियो
View this post on Instagram
यह वीडियो ब्रिटेन की ब्रिघम यंग यूनिवर्सिटी का बताया जा रहा है, जहां पढ़ने वाली एक स्टूडेंट ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में एक प्रोफेसर के हाथ में इसी स्टूडेंट का 6 महीने का बच्चा है। जो लेक्चर के दौरान अपनी मां को तंग कर रहा था। मां की पढ़ाई में बाधा न पड़े, इसलिए प्रोफेसर बच्चे को हाथ में पकड़े हुए हैं।
बच्चे को गोद में लेकर दिया लेक्चर
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर मैडी मिलर शेवर नाम के अकाउंट शेयर किया गया है, जिसे 70 लाख बार देखा जा चुका है। वीडियो में दिखाई दे रहे प्रोफेसर हैंक स्मिथ हैं और उनके हाथ में उनकी स्टूडेंट मैडी का 6 महीने का बच्चा है।
वीडियो के साथ कैप्शन में बच्चे की मां मैडी ने लिखा है – जैक हैक स्मिथ का नया टीए बन चुका है। एक शानदार स्कूल और प्रोफेसर्स के बीच पढ़ने की मैं आभारी हूं, जो अपने छात्रों का इतना ख्याल रखते हैं।
सोशल मीडिया पर जमकर हो रही तारीफ़
इंटरनेट पर इस वीडियो के आते ही लोग हैक स्मिथ के फैन हो चुके हैं। लोगों ने उन्हें बेहद दयालु और शानदार बताया है। सोशल मीडिया यूज़र्स आश्चर्यचकित हो रहे हैं।