featured खेल

CWG : लॉन बॉल में भारत ने जीता GOLD, रचा इतिहास, 92 साल में जीता पहला मेडल

unnamed 1659447291 CWG : लॉन बॉल में भारत ने जीता GOLD, रचा इतिहास, 92 साल में जीता पहला मेडल

 

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने चौथा गोल्ड जीत लिया है। पांचवें दिन महिला लॉन बॉल्स के फाइनल में इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 17-10 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है।

यह भी पढ़े

 

हर-हर शंभू’ वाली Farmani Naaz पर भड़के मुस्लिम कट्टरपंथी, लगातार मिल रहीं हैं धमकियां

 

कॉमनवेल्थ गेम्स के 92 साल के इतिहास में पहला मौका है, जब भारतीय लॉन बॉल्स महिला टीम ने कोई मेडल जीता है। फाइनल मैच में भारतीय खिलाड़ी लवली चौबे, पिंकी, नयनमोनी सैकिया और रूपा रानी टिर्की ने शानदार प्रदर्शन किया।

 

02 08 2022 lawn bowl india women team 22946703 16232842 CWG : लॉन बॉल में भारत ने जीता GOLD, रचा इतिहास, 92 साल में जीता पहला मेडल

आइए जानते हैं इस खेल के बारे में

गेम में बड़ी बॉल को जैक यानी की टारगेट के पास पहुंचाना होता है। जिसकी बॉल सबसे नजदीक पहुंचती है, अंक उसे मिलता है। इसे घास के मैदान पर खेला जाता है। इसमें खिलाड़ी को अलग-अलग रंगों की बॉल को 23 मीटर की दूरी से टारगेट के पास पहुंचाना होता है। जिसकी बॉल सबसे टारगेट के सबसे नजदीक जाती है उसे अंक मिलता है। खिलाड़ी मैच बारी-बारी से बॉल लुढ़काते हैं।

unnamed 1659447291 CWG : लॉन बॉल में भारत ने जीता GOLD, रचा इतिहास, 92 साल में जीता पहला मेडल

जैक एक छोटी बॉल होती है। जिसका डायामीटर 63-67 MM होता है, जबकि बड़ी बॉल का डायामीटर 112-134 MM का होता है। यह बॉल ऐसे डिजाइन होती है कि कभी एक सीधी लाइन में नहीं लुढ़कती है।

गेम में चार कैटेगरी होती है। सिंगल्स, पेयर, ट्रिपल्स और फोर। पुरुष-महिला दोनों का गेम अलग होता है और दोनों के लिए अलग मेडल होते हैं।

 

 

बॉल को जैक के पास पहुंचाने पर अंक मिलते हैं। सिंगल्स में पहले 21 पॉइंट हासिल करने वाले खिलाड़ी को विनर घोषित किया जाता है, जबकि डबल्स, ट्रिपल्स और फोर्स में 18 प्वाइंट में जीत मिल जाती है।

Related posts

लखीमपुर खीरी हिंसा : जिला अस्पताल से फिर जेल पहुंचे आशीष मिश्रा

Neetu Rajbhar

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डॉ सोमेन्द्र तोमर को दिया आशीर्वाद

Rahul

डोली में हुई ऐशवर्या की विदाई, तो घुड़सवारी करते हुए घर तक पहुंचे तेजप्रताप

rituraj