featured दुनिया

दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 23.05 करोड़ के पार पहुंचा, 47.2 लाख से ज्यादा लोंगो की गई जानें

यूपी में डेल्टा प्लस वेरिएंट को लेकर अलर्ट, सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

कोरोना वायरस  का कहर किसी से छुपा नहीं है। कोरोना से हर देश जूझ रहा है। वहीं हर रोज संक्रमितों के आंकड़ों की संख्या बढ़ती जा रही है।

corona virus istock 1002462 1624879530 दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 23.05 करोड़ के पार पहुंचा, 47.2 लाख से ज्यादा लोंगो की गई जानें

आपको बता दें कि विश्व में कोरोना के केस 23.05 करोड़ के पार पहुंच गया है।  साथ ही अब तक  47.2 लाख से ज्यादा लोगों जान गवा चुके हैं। वहीं लगभग 6.02 अरब से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।  गई है। आपको बता दें कि ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने बताये हैं।

यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग के मुताबिक  इस महामारी से मरने वालों और कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की संख्या लगभग 230,542,888, 4,727,498 और 6,020,462,382 हो गई है।

सीएसएसई के मुताबिक दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों की संख्या लगभग 42,667,412 और 684,286 देखी गयी है जिसमें अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है।

वहीं भारत कोरोना संक्रमण के मामले में 33,563,421 दूसरे  नबंर पर आता है। सीएसएसई के आंकड़ों के मुताबिक 30 लाख से ज्यादा प्रभावित देश ब्राजील (21,308,178), यूके (7,601,598), रूस (7,248,572), फ्रांस (7,068,107), तुर्की (6,960,267), ईरान (5,493,591), अर्जेंटीना (5,246,998), कोलंबिया (4,946,811), स्पेन (4,943,855), इटली (4,649,906), इंडोनेशिया (4,201,559), जर्मनी (4,183,672) और मैक्सिको (3,597,168) हैं।

जिन देशों ने 100,000 मौतों का आंकड़ा पार कर लिया है। उनमें ब्राजील (592,964), भारत (446,050), मैक्सिको (273,391), पेरू (199,108), रूस (197,834), इंडोनेशिया (141,114), यूके (136,143), इटली (130,551), कोलंबिया (126,032), ईरान (118,508), फ्रांस (117,055) और अर्जेंटीना (114,772) शामिल है।

इन आकड़ों को देखने से पता चलता है कि कोरोना ने किस तरह सभी देशों पर अपना कहर बरसाया है। कितने लोगं ने अपनों को खोया ।

Related posts

सावधान..आपके पास भी आ सकता है चूरन लेबल वाला 2000 का नकली नोट

shipra saxena

माॅस्को में दो ट्रेनों की भयानक टक्कर में 50 लोग घायल

Anuradha Singh

यूक्रेन-रूस जंग LIVE: पीएम मोदी की हाई लेवल मीटिंग जारी, कैबिनेट मंत्रियों के साथ कर रहे मंथन

Saurabh