featured दुनिया हेल्थ

World Corona Update: वैश्विक कोरोना मामलों की संख्या 27.46 करोड़ के पार

979661 970430 covid19 variants World Corona Update: वैश्विक कोरोना मामलों की संख्या 27.46 करोड़ के पार

World Corona Update || दुनियाभर में कोरोना संक्रमण की संख्या 27.46 करोड़ से अधिक हो चुकी है। साथ ही इस महामारी से जान गवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 53.5 लाख से अधिक हो चुकी है। वहीं दुनियाभर में 8.68 अरब लोगों का टीकाकरण हो चुका है। यह नवीनतम आंकड़े आज सुबह यानी सोमवार, 20 दिसंबर 2021 को जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा साझा किए गए है।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अभी भी अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक कोरोना मामलों और मौतों की संख्या में सबसे आगे हैं। यहां अभी तक कुल 50,846,828 मामले सामने आ चुके हैं वही 806,439 लोगों की कोरोना की वज़ह से मौत हो चुकी है। 

वही कोरोना संक्रमण के मामलों में भारत दूसरे स्थान पर है यहां अभी तक कुल 34,740,275 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। वही 477,422 लोगों की जान जा चुकी है। 

इसके बाद ब्राजील में कोरोनावायरस के कुल मामले 22,213,762 है जबकि यहां पर मौत का आंकड़ा 617,803 तक पहुंच गया है। 

इन देशों में 1लाख से अधिक हो चुकी है मौत

वैश्विक स्तर पर कोरोना की वजह से एक लाख से अधिक हुई मौतों की बात करें तो उनमें ब्राजील में617,803, भारत में 477,422, मैक्सिको में 297,835, पेरू में 202,154, रूस में 291,336, इंडोनेशिया में 144,002, यूके में 147,679, इटली में 135,641, कोलंबिया में 129,458, ईरान में 131,083, फ्रांस में 122,478 और अर्जेंटीना में 116,903 सबसे अधिक प्रभावित है।

Related posts

अंतरिक्ष की दुनिया में इसरो ने रचा इतिहास, एक साथ 20 उपग्रह लॉन्च (वीडियो)

bharatkhabar

फतेहपुर: गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh

INDvsWI: टेस्ट क्रिकेट में पृथ्वी शॉ की धमाकेदार एंट्री, जडा शानदार शतक

mahesh yadav