featured दुनिया हेल्थ

World Corona Update : वैश्विक कोरोना मामलों की संख्या 2.58 अरब के पार

यूपी में बचे कोरोना के 420 एक्टिव केस, बीते 24 घंटे में मिले इतने नए मरीज  

World Corona Update || दुनियाभर में कोरोना संक्रमण की संख्या 2.58 अरब से अधिक हो चुकी है। साथ ही इस महामारी से जान गवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5.15 मिलियन से अधिक हो चुकी है। वहीं दुनियाभर में 7.42 अरब लोगों का टीकाकरण हो चुका है। यह नवीनतम आंकड़े आज सुबह यानी मंगलवार, 23 नवंबर 2021 को जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा साझा किए गए है।

ये भी पढ़े: लखनऊ में जारी है डेंगू का कहर, एक दिन में मिले 12 नए मामले

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अभी भी अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक कोरोना मामलों और मौतों की संख्या में सबसे आगे हैं। यहां अभी तक कुल 48,748,557 मामले सामने आ चुके हैं वही 794,864 लोगों की कोरोना की वज़ह से मौत हो चुकी है। 

वही कोरोना संक्रमण के मामलों में भारत दूसरे स्थान पर है यहां अभी तक कुल 34,518,901 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। 

इन देशों में 1लाख से अधिक हो चुकी है मौत

वैश्विक स्तर पर कोरोना की वजह से एक लाख से अधिक हुई मौतों की बात करें तो उनमें ब्राजील में 612,842, भारत में 466,147, मैक्सिको में 292,524, पेरू में 200,894, रूस में 265,336, इंडोनेशिया में 143,744, यूके में 143,972, इटली में 133,247, कोलंबिया में 128,138, ईरान में 129,053, फ्रांस में 118,555 और अर्जेंटीना में 116,382 सबसे अधिक प्रभावित है।

Related posts

Share Market Today: आज शेयर बाजार में दिखी तेजी, सेंसेक्स व निफ्टी में उछाल

Rahul

ट्रेन में ज्यादा सामान ले जाने पर यात्रियों को भुगतना पड़ सकता है ये खामियाजा

Rani Naqvi

यूपी के पूर्व आईएएस अफसर सूर्य प्रताप सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जाने क्या है पूरा मामला

Rani Naqvi