featured दुनिया भारत खबर विशेष हेल्थ

World Corona Update : दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या हुई 24.54 करोड़

UP: कोरोना टीकाकरण में लखनऊ न. 1

World Corona Update || दुनियाभर में कोरोना संक्रमण की संख्या 24.54 करोड़ से अधिक हो चुकी है। साथ ही इस महामारी से जान गवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 49.7 लाख से अधिक हो चुकी है। वहीं दुनियाभर में 6.94 अरब लोगों का टीकाकरण हो चुका है। यह नवीनतम आंकड़े आज सुबह यानी शुक्रवार , 29 अक्टूबर 2021 को जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा साझा किए गए है।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अभी भी अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक कोरोना मामलों और मौतों की संख्या में सबसे आगे हैं। यहां अभी तक कुल 45,825,983 मामले सामने आ चुके हैं वही 743,358 लोगों की कोरोना की वज़ह से मौत हो चुकी है। 

वही कोरोना संक्रमण के मामलों में भारत दूसरे स्थान पर है यहां अभी तक कुल 34,231,809 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। 

इन देशों में 1लाख से अधिक हो चुकी है मौत

वैश्विक स्तर पर कोरोना की वजह से एक लाख से अधिक हुई मौतों की बात करें तो उनमें ब्राजील में 607,068, भारत में 456,386, मैक्सिको में 287,274, पेरू में 200,149, रूस में 230,786, इंडोनेशिया में 143,333, यूके में 140,628, इटली में 132,004, कोलंबिया में 127,195, ईरान में 125,875, फ्रांस में 118,561 और अर्जेंटीना में 115,916 सबसे अधिक प्रभावित है।

Related posts

Independence Day 2022: आजादी के ऐसे परवाने, जिन्होंने बहुत कम उम्र में देश के लिए की जान कुर्बान

Nitin Gupta

गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस ने दी आंदोलन की धमकी

Breaking News

राज्य मंत्री पंडित सुनिल भराला ने लव जिहाद कानून को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- कूराफातीयो को अब मिलेगी कड़ी सजा

Trinath Mishra