featured दुनिया हेल्थ

World Corona Update : दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या हुई 23.95 करोड़

यूपी में नहीं हो रहा कोरोना संक्रमण का प्रसार, जानिए वजह  

दुनियाभर में कोरोना संक्रमण की संख्या 23.95 करोड़ हो चुकी है। साथ ही इस महामारी से जान गवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 48.8 लाख तक पहुंच गई है। वहीं दुनियाभर में 6.57 अरब लोगों का टीकाकरण हो चुका है। यह नवीनतम आंकड़े आज सुबह यानी शुक्रवार, 15 अक्टूबर 2021 को जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा साझा किए गए है।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अभी भी अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक कोरोना मामलों और मौतों की संख्या में सबसे आगे हैं। यहां अभी तक कुल 44,766,965 मामले सामने आ चुके हैं वही 721,562 लोगों की कोरोना की वज़ह से मौत हो चुकी है।

वही कोरोना संक्रमण के मामलों में भारत दूसरे स्थान पर है यहां अभी तक कुल 34,020,730 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। 

इन देशों में 1लाख से अधिक हो चुकी है मौत

वैश्विक स्तर पर कोरोना की वजह से एक लाख से अधिक हुई मौतों की बात करें तो उनमें ब्राजील में 602,099, भारत में 451,435, मैक्सिको में 283,193, पेरू में 199,746, रूस में 216,403, इंडोनेशिया में 142,848, यूके में 138,647, इटली में 131,461, कोलंबिया में 126,759, ईरान में 123,498, फ्रांस में 118,111 और अर्जेंटीना में 115,633 सबसे अधिक प्रभावित है।

Related posts

कर्मचारियों और वकीलों को तोहफा देने की तैयारी में है योगी सरकार, सब्सिडी पर उपलब्ध कराएगी घर

Neetu Rajbhar

योगी आदित्यनाथ ने मुस्लिम लीग को कहा वायरस, कांग्रेस को बताया संक्रमण से प्रभावित

bharatkhabar

दिल्ली के सीएम केजरीवाल का अनुमान, सोमवार तक खतरे से उपर हो जाएगी यमुना नदी

bharatkhabar