featured दुनिया हेल्थ

World Corona Update : दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या हुई 23.18 करोड़

Corona Vaccination: एक लाख से ज्यादा कोरोना वैक्सीन लगाने का जश्न मनाएगा Civil Hospital

दुनियाभर में कोरोना संक्रमण की संख्या 23.18 करोड़ को पार कर चुकी है। साथ ही इस महामारी से जान गवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 47.4 लाख तक पहुंच गई है। वहीं दुनियाभर में 6.08 करोड लोगों का टीकाकरण हो चुका है। यह नवीनतम आंकड़े आज सुबह यानी सोमवार 27 सितंबर 2021को जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा साझा किए गए है।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अभी भी अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक मामलों और मौतों की संख्या में सबसे आगे हैं। यहां अभी तक कुल 42,931,259 कोरोना संक्रमित के केस सामने आ चुके हैं वही 688,032  लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो गई है।

वही कोरोना संक्रमण के मामलों में भारत दूसरे स्थान पर है यहां अभी तक कुल 33,652,745 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। 

इन देशों में 1लाख से अधिक हो चुकी है मौत

वैश्विक स्तर पर कोरोना की वजह से एक लाख से अधिक हुई मौतों की बात करें तो उनमें ब्राजील में 594,443, भारत में 446,918, मैक्सिको में 275,303, पेरू में 199,228, रूस में 200,245, इंडोनेशिया में 141,467, यूके में 136,529, इटली में 130,697, कोलंबिया में 126,145, ईरान में 119,360, फ्रांस में 117,182और अर्जेंटीना में 114,862 सबसे अधिक प्रभावित है।

Related posts

पाक पीएम नवाज शरीफ पर दर्ज हुई एफआईआर, सेना के खिलाफ भड़काने का आरोप

kumari ashu

पीएम मोदी बोले : जो कश्मीर में अशांति पैदा कर रहे है उन्हें जवाब देना होगा

shipra saxena

अब मिर्जापुर में गिरी 64 सरकारी कर्मचारियों पर गाज, हुई थी फर्जी नियुक्ति

Rani Naqvi