featured दुनिया हेल्थ

World Corona Update : दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या हुई 25.13 करोड़

वरिष्‍ठ वैज्ञानिक का दावा- नहीं आएगी कोरोना की तीसरी लहर!.. पढ़िए पूरी खबर    

World Corona Update || दुनियाभर में कोरोना संक्रमण की संख्या 25.13 करोड़ से अधिक हो चुकी है। साथ ही इस महामारी से जान गवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 50.7 लाख से अधिक हो चुकी है। वहीं दुनियाभर में 7.34 अरब लोगों का टीकाकरण हो चुका है। यह नवीनतम आंकड़े आज सुबह यानी गुरुवार, 11 नवंबर 2021 को जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा साझा किए गए है।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अभी भी अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक कोरोना मामलों और मौतों की संख्या में सबसे आगे हैं। यहां अभी तक कुल  46,784,642 मामले सामने आ चुके हैं वही 758,843 लोगों की कोरोना की वज़ह से मौत हो चुकी है। 

वही कोरोना संक्रमण के मामलों में भारत दूसरे स्थान पर है यहां अभी तक कुल 34,388,579 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। 

इन देशों में 1लाख से अधिक हो चुकी है मौत

वैश्विक स्तर पर कोरोना की वजह से एक लाख से अधिक हुई मौतों की बात करें तो उनमें ब्राजील में 610,036, भारत में 461,849, मैक्सिको में 290,110, पेरू में 200,502, रूस में 245,794, इंडोनेशिया में 143,592, यूके में 142,772, इटली में 132,551, कोलंबिया में 127,640, ईरान में 127,686, फ्रांस में 119,003 और अर्जेंटीना में 116,184 सबसे अधिक प्रभावित है।

Related posts

डोकलाम मुद्दे पर राहुल का पीएम पर तंज, ‘आप छाती ठोकना बंद कर दें’

Pradeep sharma

झारखंड में कांग्रेस गठबंधन सत्ता में आती है तो सबसे पहले माफ होगा किसानों का 2 लाख रुपये तक के कर्ज: राहुल गांधी

Rani Naqvi

मुजफ्फरपुर शेल्टर हाउस कांड को लेकर राबड़ी देवी बोलीं- नीतीश कुमार ने बिहार का नाम डुबोया, इस्तीफा दें

rituraj