featured दुनिया हेल्थ

World Corona Update : दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या हुई 24.9 करोड़

वरिष्‍ठ वैज्ञानिक का दावा- नहीं आएगी कोरोना की तीसरी लहर!.. पढ़िए पूरी खबर    

World Corona Update || दुनियाभर में कोरोना संक्रमण की संख्या 24.9 करोड़ से अधिक हो चुकी है। साथ ही इस महामारी से जान गवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 50.3 लाख से अधिक हो चुकी है। वहीं दुनियाभर में 7.18 अरब लोगों का टीकाकरण हो चुका है। यह नवीनतम आंकड़े आज सुबह यानी शनिवार, 6 नवंबर 2021 को जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा साझा किए गए है।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अभी भी अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक कोरोना मामलों और मौतों की संख्या में सबसे आगे हैं। यहां अभी तक कुल  46,435,555 मामले सामने आ चुके हैं वही 753,900 लोगों की कोरोना की वज़ह से मौत हो चुकी है। 

वही कोरोना संक्रमण के मामलों में भारत दूसरे स्थान पर है यहां अभी तक कुल 34,333,754 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। 

इन देशों में 1लाख से अधिक हो चुकी है मौत

वैश्विक स्तर पर कोरोना की वजह से एक लाख से अधिक हुई मौतों की बात करें तो उनमें ब्राजील में 609,060, भारत में 459,873, मैक्सिको में 289,131, पेरू में 200,350, रूस में 236,462, इंडोनेशिया में 143,457, यूके में 141,390, इटली में 132,161, कोलंबिया में 127,311, ईरान में 126,616, फ्रांस में 118,830 और अर्जेंटीना में 116,083 सबसे अधिक प्रभावित है।

 

Related posts

मुंबई से जबलपुर आ रही स्पाइसजेट की फ्लाइट के अंदर टपका पानी, यात्रियों में मचा हड़कंप

Nitin Gupta

 सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ थानाक्षेत्र के बोहली गाँव के पास स्कूल बस पलटने से 15 बच्चे घायल 

Rani Naqvi

सभी धर्मो के लिए समान नियम की मांग पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, जारी किया नोटिस

Aman Sharma