featured दुनिया हेल्थ

World Corona Update : दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या हुई 24.03 करोड़

यूपी के 17 जिले कोरोना मुक्‍त, अब इतने रह गए सक्रिय केस   

दुनियाभर में कोरोना संक्रमण की संख्या 24.03 करोड़ हो चुकी है। साथ ही इस महामारी से जान गवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 48.9 लाख तक पहुंच गई है। वहीं दुनियाभर में 6.60 अरब लोगों का टीकाकरण हो चुका है। यह नवीनतम आंकड़े आज सुबह यानी रविवार, 17 अक्टूबर 2021 को जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा साझा किए गए है।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अभी भी अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक कोरोना मामलों और मौतों की संख्या में सबसे आगे हैं। यहां अभी तक कुल 44,916,322 मामले सामने आ चुके हैं वही 724,153 लोगों की कोरोना की वज़ह से मौत हो चुकी है। साथ ही अमेरिका में 6,606,982,770 लोगों का टीकाकरण हो चुका है।

वही कोरोना संक्रमण के मामलों में भारत दूसरे स्थान पर है यहां अभी तक कुल 34,053,573 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। 

इन देशों में 1लाख से अधिक हो चुकी है मौत

वैश्विक स्तर पर कोरोना की वजह से एक लाख से अधिक हुई मौतों की बात करें तो उनमें ब्राजील में 603,152, भारत में 451,980, मैक्सिको में 283,574, पेरू में 199,775, रूस में 218,362, इंडोनेशिया में 142,889, यूके में 138,940, इटली में 131,503, कोलंबिया में 126,796, ईरान में 123,695, फ्रांस में 118,153 और अर्जेंटीना में 115,660 सबसे अधिक प्रभावित है।

Related posts

Chamoli Disaster: ग्लेशियर टूटने से नहीं आई आपदा, अमेरिकी वैज्ञानिकों ने बताई उत्तराखंड तबाही की असली वजह

Yashodhara Virodai

चीन ने किया समुंद्र से लाइव फायर ड्रिल, एक बार फिर की युद्धाभ्यास की कोशिश

Rani Naqvi

लखनऊ: समीर त्रिपाठी ने शिवमहापुराण गाकर समझाया, कहा आंतरिक शक्तियों को विकसित करने का समय

Shailendra Singh