featured जम्मू - कश्मीर दुनिया देश बिज़नेस

कंगाल पाकिस्‍तान क्यों बढ़ा रहा दोस्‍ती? SHAHBAZ SHARIF ने INDIA के साथ मिलकर काम करने की जताई ख्वाहिश

589 कंगाल पाकिस्‍तान क्यों बढ़ा रहा दोस्‍ती? SHAHBAZ SHARIF ने INDIA के साथ मिलकर काम करने की जताई ख्वाहिश

पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन के बाद भारत के साथ संबंधों में भी बदलाव के संकेत नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने PM मोदी को खत लिखकर दोनों देशों के विवादित मुद्दों के शांतिपूर्ण समाधान की इच्छा जाहिर की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शहबाज का यह खत PM मोदी के बधाई संदेश के जवाब में आया है।

यह भी पढ़े

श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने अपनाया नया पैंतरा, GOTABAYA RAJAPAKSA ने कुर्सी बचाने के लिए बनाई 17 मंत्रियों की नई CABINET, विरोध में उतरे EX.MINISTERS

 

शहबाज ने खत में क्या लिखा?

शहबाज ने PM मोदी को धन्यवाद देते हुए लिखा- इस क्षेत्र में शांति और स्थिरता के लक्ष्य और जम्मू-कश्मीर समेत सभी विवादित मुद्दों को शांतिपूर्ण तरीके से हल किया जा सकता है। भारत पाकिस्तान के शांतिपूर्ण संबंध नागरिकों के सामाजिक-आर्थिक विकास लिए जरूरी हैं।

589 कंगाल पाकिस्‍तान क्यों बढ़ा रहा दोस्‍ती? SHAHBAZ SHARIF ने INDIA के साथ मिलकर काम करने की जताई ख्वाहिश

 

प्रधानमंत्री बनने पर PM मोदी ने दी थी बधाई

शहबाज शरीफ के प्रधानमंत्री बनने पर PM मोदी ने उन्हें बधाई देते हुए कहा था- पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने पर आपको शुभकामनाएं। भारत उम्मीद करता है कि आप इस क्षेत्र को आतंकवाद मुक्त बनाकर शांति और स्थिरता के लिए काम करेंगे। इसके जरिए हम चुनौतियों का मुकाबला कर सकेंगे और अपने नागरिकों को बेहतर जीवन दे सकेंगे।

खत में कश्मीर का राग भी अलापा

शहबाज शरीफ ने इसके जवाब में तब PM मोदी का शुक्रिया करते हुए कहा था, ‘पाकिस्तान भारत के साथ शांतिपूर्ण और सहयोगपूर्ण संबंध चाहता है। दोनों देशों के बीच कई मुद्दे, जिनमें कश्मीर भी शामिल है का शांतिपूर्ण समाधान जरूरी है। पाकिस्तान ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में जो बलिदान किया है वो सबको पता है।’

कश्मीर को लेकर देते रहे बयान

प्रधानमंत्री बनने के बाद शहबाज ने अपने पहले भाषण में भी कश्मीर का जिक्र किया था। तब उन्होंने कहा था कि वे भारत के साथ शांति चाहते हैं । जो कश्मीर विवाद के समाधान तक संभव नहीं है। शहबाज इससे पहले भी कई मौकों पर कश्मीर का जिक्र छेड़ चुके हैं।

narendra modi toy fair pti 956430 1614517947 कंगाल पाकिस्‍तान क्यों बढ़ा रहा दोस्‍ती? SHAHBAZ SHARIF ने INDIA के साथ मिलकर काम करने की जताई ख्वाहिश

भारत के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं शहबाज

शहबाज शरीफ अक्सर पाकिस्तानी पंजाब और भारतीय पंजाब के साथ मिलकर काम करने की बात करते रहे हैं। वे पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं। 2017 में दोनों पंजाब और उत्तर भारत में धुंध की समस्या चल रही थी। तब शहबाज शरीफ ने पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को एक चिट्ठी लिखी थी। इसमें उन्होंने स्मॉग की समस्या और प्रदूषण के मुद्दे से निपटने के लिए एक मैकेनिजम बनाने की मांग की थी।

आर्थिक बदहाली से गुजर रहा है पाकिस्‍तान

पाकिस्‍तान के राजनयिक सूत्रों का कहना है कि अब दोनों ही पक्षों के बीच रिश्‍तों पर जमी बर्फ को तोड़ने की व्‍यापक इच्‍छा है क्‍योंकि पिछले कई वर्षों से चले आ रहे तनाव की वजह से किसी का भला नहीं हुआ है। उन्‍होंने कहा कि इस समय पाकिस्‍तान आर्थिक बदहाली की स्थिति से गुजर रहा है और अर्थव्‍यवस्‍था को फिर से मजबूत करने के लिए भारत के साथ अच्‍छे संबंध घरेलू मोर्चे पर उसकी मदद कर सकते हैं।

1027171 pm modi local for vocal कंगाल पाकिस्‍तान क्यों बढ़ा रहा दोस्‍ती? SHAHBAZ SHARIF ने INDIA के साथ मिलकर काम करने की जताई ख्वाहिश

पाक के राजनयिक का मानना है कि भारत को भी इसमें फायदा होगा और वह चीन पर फोकस कर पाएगा जिसके साथ उसका तनाव बढ़ा हुआ है।

Related posts

जब महाराष्ट्र की राजनीति के कर्मा ने कहा था “हमें वहां पेशाब करना चाहिए” !

Srishti vishwakarma

डॉ. जितेन्द्र सिंह ने पेंशन विभाग के एकीकृत शिकायत प्रकोष्ठ एवं कॉल सेंटर का उद्घाटन किया

bharatkhabar

अल्मोड़ा: MLA कुंजवाल ने सरकार पर उठाए सवाल, कहा: अगर देवस्थानम बोर्ड को भंग ही करना है तो चेयरमैन नियुक्ति क्यों?

Rahul