आज यानि शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पाकिस्तान को दुनिया का सबसे खतरनाक देश बताया है।
यह भी पढ़े
Ahoi Ashtami 2022: इस कुंड में स्नान करने से निसंतान दंपत्ति की भरेगी गोद, जानिए क्या है मान्यता
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि शायद दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक है पाकिस्तान। उनके पास बिना किसी निगरानी के परमाणु हथियार हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के पास 160 परमाणु बम होने का अनुमान है। बाइडेन चीन और रूस के संबंध में अमेरिकी विदेश नीति के बारे में चर्चा कर रहे थे।
उन्होंने कहा- जिनपिंग एक ऐसे व्यक्ति हैं, जिसे लगता है कि उनके पास बहुत सारी समस्याएं हैं। अमेरिका इसे कैसे संभालता हैं। रूस में जो हो रहा है उससे हम कैसे निपटेंगे। मुझे लगता है कि शायद दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक पाकिस्तान।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डेमोक्रेटिक पार्टी के कार्यक्रम में बाइडन ने कहा कि जिनपिंग एक ऐसा शख्स है। जिसे लगता है कि उनके पास बहुत सारी समस्याएं हैं। हम इसे कैसे संभाल सकते हैं? रूस में जो हो रहा है उससे हम कैसे निपटेंगे? और मुझे लगता है कि शायद दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक पाकिस्तान है।
आपको बता दें कि अमेरिका ने 8 सितंबर को पाकिस्तान को F-16 फाइटर जेट के रखरखाव के लिए 45 करोड़ डॉलर, यानी 3,581 करोड़ देने की मंजूरी दी थी। ये पिछले चार साल में इस्लामाबाद को दी जाने वाली सबसे बड़ी सुरक्षा सहायता थी। बावजूद इसके बाइडेन का पाकिस्तान को सबसे खतरनाक देश बताने वाला बयान सामने आया है। अब देखना यह होगा की पाकिस्तान पर इसकी क्या प्रतिक्रिया सामने आती है ।