featured दुनिया

ताइवान को लेकर चीन, अमेरिका में बढ़ा तनाव, हाईअलर्ट पर फौजें, US के 24 एयरक्राफ्ट कर रहे एस्कॉट

123 2 ताइवान को लेकर चीन, अमेरिका में बढ़ा तनाव, हाईअलर्ट पर फौजें, US के 24 एयरक्राफ्ट कर रहे एस्कॉट

 

चीन ने अमेरिका को आगाह किया है कि अगर पेलोसी ताइवान की यात्रा करती हैं तो उसकी सेना ‘कड़ा जवाब’ देगी और इसके ‘गंभीर नतीजे’ भुगतने पड़ेंगे।

यह भी पढ़े

 

CWG : लॉन बॉल में भारत ने जीता GOLD, रचा इतिहास, 92 साल में जीता पहला मेडल

अमेरिकी संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स की स्पीकर नैंसी पेलोसी करीब आधे घंटे में ताइवान की राजधानी ताईपेई पहुंचेंगी। अमेरिकी नेवी और एयरफोर्स के 24 एडवांस्ड फाइटर जेट्स नैंसी के प्लेन को एस्कॉर्ट कर रहे हैं। दूसरी तरफ, चीन ने अमेरिका को बेहद गंभीर नतीजों की धमकी देते हुए ताइवान सीमा के पास मिलिट्री ड्रिल की है। सबसे खास बात यह है कि अमेरिका, ताइवान और चीन तीनों ने अपनी फौजों को कॉम्बेट रेडी रहने को कहा है। मंगलवार देर शाम तीनों ने फौजों के लिए हाईअलर्ट भी जारी कर दिया।

123 2 ताइवान को लेकर चीन, अमेरिका में बढ़ा तनाव, हाईअलर्ट पर फौजें, US के 24 एयरक्राफ्ट कर रहे एस्कॉट

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका और ताइवान की सेनाएं चीन से निपटने के लिए तैयारी कर चुकी हैं। अमेरिकी नेवी के 4 वॉरशिप हाईअलर्ट पर हैं और ताइवान की समुद्री सीमा में गश्त कर रहे हैं। इन पर एफ-16 और एफ-35 जैसे हाईली एडवांस्ड फाइटर जेट्स और मिसाइलें मौजूद हैं। रीपर ड्रोन और लेजर गाइडेड मिसाइलें भी तैयार हैं। अगर चीन की तरफ से कोई हिमाकत की गई तो अमेरिका और ताइवान उस पर दोनों तरफ से हमला कर सकते हैं।

china army ताइवान को लेकर चीन, अमेरिका में बढ़ा तनाव, हाईअलर्ट पर फौजें, US के 24 एयरक्राफ्ट कर रहे एस्कॉट

कहा जा रहा है कि चीन ने कार्रवाई के लिए लॉन्ग रेंज हुडोंग रॉकेट और टैंक तैयार रखे हैं। उसके पास ताइवान स्ट्रेट में दूसरे मिलिट्री इंस्टॉलेशन्स भी हैं। इनका इस्तेमाल वो कर सकता है। अमेरिकी फौज की इन हरकतों पर पैनी नजर है। USS रोनाल्ड रीगन वॉरशिप और असॉल्ट शिप हाईअलर्ट पर हैं।

Related posts

अखिलेश यादव ने सरकार पर जमकर बोला हमला, कहा- बीजेपी राज में कई गुना प्रतिशत अपराध बढ़ा

Aman Sharma

पूरी तरह से स्वास्थ्य हैं डोनाल्ड ट्रंप, विपक्ष ने कहा था ट्रंप की दिमागी हालात खराब

Breaking News

रघुराम राजन का जाना देश के लिए नुकसानदायक: चिदंबरम

bharatkhabar