featured दुनिया

तुर्किये-सीरिया त्रासदी में 11 हजार से ज्यादा मौतें, लगातार बढ़ता जा रहा है आंकड़ा

earth quake 6 तुर्किये-सीरिया त्रासदी में 11 हजार से ज्यादा मौतें, लगातार बढ़ता जा रहा है आंकड़ा

 

तुर्किये और सीरिया में भूकंप से हालात बदतर होते जा रहे हैं। अब तक कुल 11,416 लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़े

राज्यसभा में हुआ जबरदस्त हंगामा, मल्लिकार्जुन खड़गे की हुई नोंकझोंक

घायलों की संख्या 40 हजार के करीब हो गई है। दोनों देशों की मदद के लिए 70 से भी ज्यादा देश आगे आए हैं। भारत भी ‘ऑपरेशन दोस्त’ के तहत मदद भेज रहा है। दरअसल, टर्किश और हिंदी भाषा में ‘दोस्त’ शब्द का इस्तेमाल होता है, इसलिए इस ऑपरेशन का नाम दोस्त रखा गया है।

 

भूकंप का एपिसेंटर तुर्किये था। इसे देखते हुए एक्सपर्ट्स का कहना है कि यहां टैक्टोनिक प्लेट्स 10 फीट (3 मीटर) तक खिसक गईं। दरअसल, तुर्किये 3 टैक्टोनिक प्लेट्स के बीच बसा हुआ है। ये प्लेट्स हैं- एनाटोलियन टैक्टोनिक प्लेट, यूरोशियन और अरबियन प्लेट।

earth quake 7 0 तुर्किये-सीरिया त्रासदी में 11 हजार से ज्यादा मौतें, लगातार बढ़ता जा रहा है आंकड़ा earth quake 6 तुर्किये-सीरिया त्रासदी में 11 हजार से ज्यादा मौतें, लगातार बढ़ता जा रहा है आंकड़ा FoSAZGxX0AANPCP तुर्किये-सीरिया त्रासदी में 11 हजार से ज्यादा मौतें, लगातार बढ़ता जा रहा है आंकड़ा

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, एनाटोलियन टैक्टोनिक प्लेट और अरबियन प्लेट एक दूसरे से 225 किलोमीटर दूर खिसक गई हैं। इसके चलते तुर्किये अपनी भौगोलिक जगह से 10 फीट खिसक गया है। इटली के सीस्मोलॉजिस्ट डॉक्टर कार्लो डोग्लियोनी ने बताया कि टैक्टोनिक प्लेट्स में हुए इस बदलाव के चलते हो सकता है कि तुर्किये, सीरिया की तुलना में 5 से 6 मीटर (लगभग 20 फीट) और अंदर धस गया हो। उन्होंने कहा- हालांकि ये जानकारी शुरुआती डेटा से मिली है। आने वाले दिनों में सैटेलाइट इमेज से सटीक जानकारी मिल सकेगी।

Related posts

भाजपा ने नहीं पूरे किए चुनावी वादेः मायावती

kumari ashu

8 दिसंबर 2021 का पंचांग: बुधवार, जानें आज का शुभ काल और नक्षत्र

Neetu Rajbhar

ऐसी जगह तस्करों ने छुपाई थी अवैध शराब, पुलिस के भी उड़े होश

Shailendra Singh