featured दुनिया

सोमालिया में होटल हयात पर आतंकियों का हमला, बड़े कारोबारियों समेत 15 की मौत

होटल hayat में आतंकी हमला 780x470 1 सोमालिया में होटल हयात पर आतंकियों का हमला, बड़े कारोबारियों समेत 15 की मौत

सोमालिया में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। राजधानी मोगादिशु स्थित होटल हयात पर आतंकियों ने कब्जा जमा लिया है। इस आतंकी हमले में अब तक 15 लोगों की मौत की खबर है।

ये भी पढ़ें :-

मुंबई पुलिस के व्हाट्सएप पर मिला धमकी भरा मैसेज, 26/11 जैसा हमला किए जाने की सम्भावना

इन 15 लोगों में 2 व्यवसायी शामिल हैं। साथ ही होटल हयात के मालिक अब्दिरहमान इमान की भी मौत हो गई है। इस साल मई में राष्ट्रपति हसन शेख मोहम्मद के सत्ता संभालने के बाद यह पहला बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है।

अल-शबाब समूह ने ली हमले की जिम्मेदारी
समाचार एजेंसी रायटर्स ने बताया कि अज्ञात सशस्त्र हमलावरों ने होटल के अंदर हमला किया और उसके बाद दो कार बम धमाके किए और फिर गोलियां चलाईं। आतंकियों के हमले में मारे गए लोगों में होटल के मालिक के अलावा 2 अन्य बड़े कारोबारी भी मारा गया है। मौके पर पहुंचे सुरक्षा बलों की 13 घंटे बाद भी मुठभेड़ चल रही है और अब तक आतंकियों ने होटल पर कब्जा किया हुआ है। अल-कायदा से जुड़े अल-शबाब समूह ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

दो सुरक्षा अधिकारी हुए घायल: पुलिस अधिकारी
पुलिस मेजर हसन दाहिर ने बताया कि हयात होटल पर हमले के बाद सुरक्षा बलों और जिहादी समूह के बंदूकधारियों के बीच भीषण मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ में मोगादिशु के खुफिया प्रमुख मुहीदीन मोहम्मद समेत दो सुरक्षा अधिकारी घायल हो गए है।

Related posts

कोरोना के चलते दुनिया पर राज करने वाले इंग्लैंड की भिखारियों जैसी हालत, ये रिपोर्ट आपकी नींद उड़ा देगी..

Mamta Gautam

सीएम का ऐलान,बलात्कारियों को फांसी दिलाने के लिए करेंगे कानून में संशोधन

lucknow bureua

Uttarakhand: करण माहरा बने उत्तराखंड कांग्रेस के नए अध्यक्ष, यशपाल आर्य को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी

Rahul