Breaking News featured दुनिया

तालिबान ने  UNGA सत्र में की अपने प्रतिनिधित्व की मांग

Taliban min 1 तालिबान ने  UNGA सत्र में की अपने प्रतिनिधित्व की मांग
दिल्ली तालिबान ने  UNGA सत्र में अपने प्रतिनिधित्व की मांग संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र में प्रतिनिधित्व की मांग की तालिबान ने सुहैल शाहीन को स्थानीय प्रतिनिधि बनाया सुहैल शाहीन तालिबान के प्रवक्ता हैं।
तालिबान ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस को पत्र लिखकर अपने प्रवक्ता सुहैल शाहीन को संयुक्त राष्ट्र में अफगानिस्तान का नया राजदूत नामित करने और महासभा के उच्च स्तरीय 76वें सत्र में उसके प्रतिनिधिमंडल को भाग लेने देने का आग्रह किया है।

 

नामांकन से तालिबान और अफगानिस्तान की पूर्व सरकार के दूत ग्राम इसाकजाई के बीच टकराव की स्थिति पैदा होती है, जो इस पद काबिज हैं।

बता दें कि  तालिबान ने पिछले महीने अमेरिकी बलों की वापसी के बीच अफगानिस्तान को अपने नियंत्रण में ले लिया था। पत्र में तालिबान ने ‘‘ 21 से 27 सितंबर के बीच हो रहे संयुक्त राष्ट्र महासभा 76वें सत्र में ’’ हिस्सा लेने का अनुरोध किया है।

Related posts

MLA को झूठे केस में फंसाने के लिए मोदी देश से मांगे माफी : केजरीवाल

shipra saxena

वाड्रा लैंड डील मामले में बोले ढींगरा: जमीन आवंटन में गड़बड़ी हुई

bharatkhabar

बीजेपी विधायक संगीत सोम के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले दो को जेल

rituraj