featured दुनिया देश

सिएरा लिओन: तेल टैंकर में धमाका, 90 से ज्यादा लोगों की मौत, कई घायल

untitled 1636200444 सिएरा लिओन: तेल टैंकर में धमाका, 90 से ज्यादा लोगों की मौत, कई घायल

सिएरा लिओन की राजधानी फ्रीटाउन में तेल टैंकर में धमाका होने से 90 से अधिक लोगों की मौत हो गई। घटना उस वक्त हुई जब करीब 40 फीट लंबा तेल टैंकर एक बस से टकरा गया।

सिएरा लिओन में तेल टैंकर में धमाका

सिएरा लिओन की राजधानी फ्रीटाउन में तेल टैंकर में धमाका होने से 90 से अधिक लोगों की मौत हो गई। घटना उस वक्त हुई जब करीब 40 फीट लंबा तेल टैंकर एक बस से टकरा गया। इसके बाद टैंकर से तेल का रिसाव होने लगा। इतने में वहां लोग टैंकर से रिस रहा तेल भरने के लिए उमड़े। तभी तेल में आग लग गई और फिर टैंकर में जोरदार धमाका हो गया। और कुछ ही देर में आग के साथ हुए भीषण विस्फोट ने पूरे इलाके में तबाही मचा दी। इससे वहां मौजूद लोग उसकी चपेट में आ गए।  धमाका इतना जोरदार था कि लोगों के छीथड़े उड़ गए।

ब्लास्ट में 92 लोगों के मारे जाने की खबर

इल ब्लास्ट में 92 लोगों के मारे जाने की खबर है। हालांकि अभी तक इस हादसे में मरने वालों की सरकार की ओर से पुष्टी नहीं की गई है। वहीं टना का एक वीडियो भी स्थानीय मीडिया ने जारी किया है, जिसमें टैंकर के आसपास लोगों के शव बिखरे दिख रहे हैं। वहीं घटना की सूचना मिलते ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंच गए। राहत एवं बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बता दें कि सिएरा लिओन पश्चिम अफ्रीकी का एक देश है। इसी की राजधानी फ्रीटाउन में शनिवार सुबह हादसा पेश आया है।

राष्ट्रपति जुलियस माडा बायो ने जताया दुख

वहीं सिएरा लियोन के राष्ट्रपति जुलियस माडा बायो ने हादसे में मृत लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए दुख जताया है। वो स्कॉटलैंड के ग्लासगो में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं। बता दें कि इससे पहले मार्च महीने में शहर की एक झुग्गी में भीषण आग लगने से 80 से अधिक लोग घायल हो गए थे। आग की घटना के बाद 5,000 से अधिक लोगों को विस्थापित होना पड़ा। वहीं साल 2017 में भारी बारिश के कारण 1,000 से अधिक लोग मारे गए थे। तब शहर में भूस्खलन भी हुआ था, जिससे लगभग 3,000 लोग बेघर हो गए थे।

Related posts

यूपी पुलिस की दबंगई, वेट करने के लिए बोला तो फार्मासिस्ट की पिटाई, धरने पर बैठे हेल्थ वर्कर्स

Shailendra Singh

पाकिस्तान को गोलीबारी का मिलेगा जवाब, छोड़ेंगे नहीं: अहीर

Breaking News

लखीमपुर खीरी हिंसा में किसकी हुई मौत, कितने हैं घायल, देखिए पूरी लिस्ट

Neetu Rajbhar