featured दुनिया

तालिबान सरकार के राज में हिन्दू मंदिर में भजन-कीर्तन करते नजर आये लोग

afganistan तालिबान सरकार के राज में हिन्दू मंदिर में भजन-कीर्तन करते नजर आये लोग

तालिबान सरकार के राज में हिंदु मंदिर में भजन कीर्तन करते हुए लोग नजर आये, अफगानिस्तान में तालिबान के आने के बाद से लोगों में डर और दहशत का माहौल बना हुआ था।

असमाई मंदिर में हुआ पूजा पाठ

इस बीच मंदिर में भक्ति का एक अलग ही नजारा देखने को मिला, आपको बता दें कि काबुल के असमाई मंदिर का एक वीडियो सामने आया है  जिसमें हिंदू लोग नवरात्री के त्यौहार पर भजन-कीर्तन करते दिखाई दे रहे हैं।

 

असमाई मंदिर में कीर्तन और जागरण के  साथ-साथ भंडारा भी रखा 

जानकारी के मुताबिक असमाई मंदिर में कीर्तन और जागरण के  साथ-साथ भंडारा भी किया गया, जिसमें जरूरतमंदों को खाना खिलाया गया। बता दे कि  इस कार्यक्रम में तकरीबन 150 लोग शामिल हुए जिसमें अफगान में रहने वाले हिंदुओं के साथ सिख भी शामिल थे।

हिंदू और सिखों ने भारत सरकार से अफगानिस्तान से इनको निकालने की अपील भी की 

वहीं इन हिंदू और सिखों ने भारत सरकार से अफगानिस्तान से इनको निकालने की अपील भी की थी। इन लोगों की बात मानें तो अफगिस्तानन के आर्थिक हालात बिल्कुल अच्छे नहीं हैं जिसकी वजह से इन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

‘करते परवान’ गुरुद्वारा

आपको बता दें कि ये  मंदिर ‘करते परवान’ गुरुद्वारे से 4-5 किलोमीटर दूर काबूल में ही बना हुआ है।

थोड़े दिन पहले लड़कियों ने स्कूल जाना शुरु किया,  जिसमें स्कूल में लड़के और लड़कियां अलग अलग- बैठकर पढ़ाई करने की बात सामने आयी।

Related posts

नक्सलियों की लेवी वसूली पर अंकुश लगाना आसान नहीं

Rani Naqvi

11 नवंबर 2021 का राशिफल : मकर राशि में प्रवेश करेगा चंद्रमा, जानें आज का राशिफल

Neetu Rajbhar

यूपी के कई जिलों में भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग का अलर्ट जारी   

Shailendra Singh