featured दुनिया भारत खबर विशेष

भारत विरोध में कितना गिरेगा पाकिस्‍तान?, उइगर मुस्लिमों के हत्‍यारे चीन का ओआईसी में भव्‍य स्‍वागत

ioc 660x330 1 भारत विरोध में कितना गिरेगा पाकिस्‍तान?, उइगर मुस्लिमों के हत्‍यारे चीन का ओआईसी में भव्‍य स्‍वागत

पाकिस्‍तान ने उइगर मुस्लिमों के हत्‍यारे चीन के विदेश मंत्री वांग यी को इस्‍लामो‍फोबिया पर चर्चा के लिए आयोजित इस्‍लामिक देशों के संगठन  में विशेष अतिथि बनाया है।

यह भी पढ़े

रीकॉम्बिनेंट वेरियेंट ला सकता है कोविड की चौथी लहर !

 

पाकिस्‍तान चीन के जरिए भारत को कश्‍मीर पर घेरने की कोशिश कर रहा है। साथ सुषमा स्‍वराज के शामिल होने का बदला ले रहा है।

इमरान खान सरकार का इस्‍लामोफोबिया

पाकिस्‍तान की इमरान खान सरकार ने इस्‍लामोफोबिया के खिलाफ हो रही इस्‍लामिक देशों के संगठन के विदेश मंत्रियों की बैठक में चीन के विदेश मंत्री वांग यी को विशेष अतिथि बनाकर बहस छेड़ दी है। यह वही चीन है जिस पर मुस्लिमों पर अत्‍याचार करने और उनका नरसंहार करने का आरोप है।

उइगर मुस्लिम किस हालात में

हजारों की तादाद में उइगर मुस्लिम चीन के यातना गृहों में सड़ रहे हैं।  इसके बाद भी इमरान सरकार ने एक सोची समझी रणनीति के तहत वांग यी को  ओआईसी के सम्‍मेलन में बुलाया है। विश्‍लेषकों के मुताबिक पाकिस्‍तान चीनी विदेश मंत्री की यात्रा के जरिए भारत विरोध समेत कई हित साध रहा है।

भारत पर कूटनीतिक दबाव बनाने का प्रयास

पाकिस्‍तान ने यह मान लिया है कि अब वह कश्‍मीर पर कब्‍जा नहीं कर सकता है। यही वजह है कि वह भारत पर कूटनीतिक दबाव बना रहा है। ओआईसी सम्‍मेलन भी उसके इसी प्रयास का हिस्‍सा है। दरअसल, ओआईसी के सम्‍मेलन में इस्‍लामोफोबिया के साथ कश्‍मीर पर पाकिस्‍तान फोकस कर रहा है। कश्‍मीर पाकिस्‍तान और चीन दोनों की दुखती रग रहा है। चीन जहां लद्दाख के इलाके पर दावा ठोक रहा है। वहीं पाकिस्‍तान की नीयत भारतीय कश्‍मीर को किसी भी तरह से कब्‍जा करने की है।

भारत को कश्‍मीर पर घेरने की साजिश

यही वजह है कि पाकिस्‍तान ने कश्‍मीर को फोकस करके आयोजन कर रहा है जिसमें चीनी विदेश मंत्री मुख्‍य अतिथि हैं। इस बैठक की अध्‍यक्षता पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी कर रहे हैं। इस बैठक के दौरान पाकिस्‍तान सऊदी अरब के प्रभाव वाले ओआईसी के जरिए भारत को कश्‍मीर पर घेरने का प्रयास करेगा।

पाकिस्‍तान का कश्‍मीर पर वहीं पुराना राग

पाकिस्‍तान कश्‍मीर में कथित रूप से मानवाधिकारों के उल्‍लंघन का मुद्दा भी उठाएगा। यह वही पाकिस्‍तान है जिसने साल 2019 में भारतीय विदेश मंत्री रहीं सुषमा स्‍वराज के ओआईसी बैठक में शामिल होने का भारी विरोध किया था।

सुषमा स्‍वराज ने मंच पर खोली थी पाक की पोल

पाकिस्‍तान के विरोध के बाद भी सुषमा स्‍वराज ने न केवल ओआईसी के सम्‍मेलन में हिस्‍सा लिया था, बल्कि इस्‍लामिक देशों के इस मंच से पाकिस्‍तान का नाम लिए बिना ही उसकी पोल खोलकर रख दी थी। सुषमा स्‍वराज ने इशारों में साफ कह दिया था कि पाकिस्‍तान अपनी जमीन पर आतंक‍ियों को पाल रहा है। सुषमा के ओआईसी के मंच पर आने से पाकिस्‍तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी इतना गुस्‍सा हो गए थे कि उन्‍होंने सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेने से इंकार कर दिया था।

उइगर मुस्लिम संगठन पाकिस्‍तान पर भड़के

अब पाकिस्‍तान ने इसी का बदला लेने के लिए अपने आका चीन को आमंत्रित किया है जो बड़े पैमाने पर अपने देश में मुस्लिम का नरसंहार कर रहा है। उधर पाकिस्‍तान के इस ऐलान पर उइगर मुस्लिम संगठन भड़क गए हैं। वर्ल्‍ड उइगर कांग्रेस ने कहा कि नरंसहार करने वाले चीन के विदेश मंत्री वांग यी को आमंत्रित करने से ओआईसी की विश्‍वसनीयता कम होगी।

इस बीच चीन इस सम्‍मेलन को एक अवसर के रूप में ले रहा है और वह मुस्लिम देशों के बीच अपनी अच्‍छी छवि बनाने का प्रयास कर रहा है। पाकिस्‍तान उसके इस मिशन में पूरा साथ रहा है।

Related posts

मनचलों ने छात्रा के ऊपर पेट्रोल डालकर लगाई आग, इलाज के दौरान मौत

Ankit Tripathi

यूपी में फिर बढ़ रहा है कोरोना का प्रकोप, 2 दिन में दुगने हुए कोरोना संक्रमण के केस

Neetu Rajbhar

सीएए और एनआरसी पर मचे बवाल के बीच पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बोला पीएम मोदी पर बड़ा हमला

Rani Naqvi