December 10, 2023 11:30 pm
featured दुनिया

खुशख़बरी : अब मुंह के जरिये ले सकेंगे कोरोना की दवाई, फाइजर इंक ने शुरु किया ट्रायल

Corona Vaccination: एक लाख से ज्यादा कोरोना वैक्सीन लगाने का जश्न मनाएगा Civil Hospital

आपको बता दें कि कोविड-19  वैक्‍सीन बनाने वाली फाइजर  अब कोरोना की दवा  मुंह के जरिए ली जा सके इस पर रिसर्च कर रही है।

फाइजर इंक ने सोमवार को कहा कि उसने वायरस के संपर्क में आने वाले लोगों पर संक्रमण की रोकथाम के लिए मुंह के जरिए ली जाने वाली एंटीवायरल दवा की रिसर्च बीच से लेकर आखिरी चरण का अध्ययन शुरू कर दिया है।

फाइजर इंक के अलावा अमेरिका की मर्क एंड कंपनी इंक और स्विस फार्मास्युटिकल रोश होल्डिंग एजी भी कोविड-19 रोधी पहली एंटीवायरल टेबलेट बनाने में लगी हुई हैं।

 

वैश्विक दवा कंपनियां फाइजर और बायोएनटेक एसई ने मिलकर काफी पहले ही कोविड रोधी वैक्‍सीन बना चुकी हैं। हाल ही में फाइजर इंक और बायोएनटेक एसई की ओर से जारी बयान में कहा गया था।

कि कोविड-19 रोधी वैक्‍सीन की रिसर्च के नतीजों से पता चला है कि उनका टीका पांच से 11 साल की उम्र के बच्चों को भी दिया जा सकता है वो पूरी तरह से सुरक्षित है।

इससे बच्‍चों में भी मजबूत एंटीबाडी पैदा होती है। आपको बता दें कि इसके लिए ये कंपनियां जल्द से जल्द मंजूरी लेने की प्लानिंग कर रही हैं।

 

Related posts

भाई पर लगे बेनाम संपत्ति मामले पर मायावती ने भाजपा पर साधा निशाना

kumari ashu

बेटी सुहाना के स्वैग के आगे फीका पड़ा पापा शाहरुख का स्टारडम, देखें फोटो

mohini kushwaha

‘2 रुपये’ के ट्वीट के वायरल ऑडियो मामले में लखनऊ के दो आरोपी गिरफ्तार

Shailendra Singh