featured दुनिया

तुर्की में 24 घंटे में भूकंप का पांचवा बड़ा झटका, Turkey-Syria में अब तक 5000 मौतें

earth quake 7 0 तुर्की में 24 घंटे में भूकंप का पांचवा बड़ा झटका, Turkey-Syria में अब तक 5000 मौतें

 

तुर्की में मंगलवार को फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटकों की तीव्रता 5.9 थी।

यह भी पढ़े

आज शादी के बंधन में बंध जाएंगे कियारा-सिद्धार्थ , देशी-विदेशी फूलों से सजा मंडप

 

इससे पहले तुर्की में बीते कल यानि सोमवार को भूकंप के चार झटके लगे थे। इनमें से पहला भूकंप सुबह 4 बजे 7.8 तीव्रता का आया। इसके बाद 7.5 और 6 तीव्रता के भूकंप आए। तुर्की में पिछले 24 घंटे में 2900 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं ।

earth quake 6 तुर्की में 24 घंटे में भूकंप का पांचवा बड़ा झटका, Turkey-Syria में अब तक 5000 मौतें earth quake 7 0 तुर्की में 24 घंटे में भूकंप का पांचवा बड़ा झटका, Turkey-Syria में अब तक 5000 मौतें

तुर्की में आज यानि मंगलवार को फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटकों की तीव्रता 5.9 थी। तुर्की में इससे पहले सोमवार को भूकंप के तीन तेज झटके लगे थे। इनमें से पहला भूकंप सुबह 4 बजे 7.8 तीव्रता का आया। इसने सबसे ज्यादा तबाही मचाई। इसके बाद 7.5 और 6 तीव्रता के भूकंप आए। तुर्की में पिछले 24 घंटे में 2900 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, तुर्की-सीरिया में अब तक 5000 लोगों की मौत हो चुकी है। तुर्की में 7 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा हुई है।

Related posts

जेल में बंद शशिकला का अब AIADMK से नहीं है कोई नाता

shipra saxena

Aaj Ka Rashiphal में जाने राशियों में होने वाला विशेष परिवर्तन

Aditya Gupta

ऑपरेशन ब्लू स्टार की 34वीं वर्षगांठ, जानिए इससे जुड़ी खास बातें

rituraj