featured दुनिया देश हेल्थ

फिर कहर बरपाएगा कोरोना: रूस में हर दिन हो रही रिकॉर्ड मौतें, वैक्सीनेशन के बावजूद अमेरिका में बढ़ रहे केस

ssss 3 फिर कहर बरपाएगा कोरोना: रूस में हर दिन हो रही रिकॉर्ड मौतें, वैक्सीनेशन के बावजूद अमेरिका में बढ़ रहे केस

रूस में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर टेंशन बढ़ा दी है। कोरोना संक्रमण से रूस में लगातार मरने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटे में रूस में 986 कोरोना संक्रमण मरीजों की मौत हुई है।

 रूस में हर दिन हो रही कोरोना से रिकॉर्ड मौतें

रूस में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर टेंशन बढ़ा दी है। कोरोना संक्रमण से रूस में लगातार मरने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटे में रूस में 986 कोरोना संक्रमण मरीजों की मौत हुई है। वहीं मंगलवार को भी 973 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा था। रूस मे कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ने के साथ साथ कोरोना का खतरा फिर से बढ़ने लगा है। ये हाल सिर्फ रूस का ही नहीं है। अमेरिका और ब्रिटेन में भी कोरोना तेजी से रफ्तार पकड़ रहा है।

वैक्सीनेशन की तेज रफ्तार के बावजूद क्यों बढ़ रहा कोरोना

अब सवाल ये उठता है कि क्या कोरोना संक्रमण फिर से कहर बरपाना शुरू कर चुका है। क्या सरकारों को फिर से सख्त कदम उठाने की जरूरत आन पड़ी है। इन सवालों के जवाब जानने के लिए यह जानना जरूरी है कि अमेरिका और ब्रिटेन में वैक्सीनेशन की तेज रफ्तार के बावजूद संक्रमण तेजी से क्यों बढ़ रहा है। दुनिया में सबसे पहले वैक्सीन बनाने का दावा करने वाले देश रूस में हालात फिर से क्यों बिगड़ने लगे हैं।

रूस ने वैक्सीनेशन कम होना बताया कारण

संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए रूस में बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आपातकील बैठक की है। रूसी सांसदों के साथ हुई बैठक में पुतिन ने भी वैक्सीनेश पर जोर दिया। रूस की सरकार ने संक्रमण में तेजी का कारण वैक्सीनेशन का कम होना बताया है। रूस में अभी तक कुल 14 करोड़ 60 लाख की आबादी के करीब 33 प्रतिशत लोगों को ही वैक्सीन लगाई गई है। करीब 33 प्रतिशत लोगों यानी मात्र चार करोड़ 78 लाख लोगों ने कम से कम एक टीका लगवाया है, जबकि करीब 29 प्रतिशत लोगों यानी चार करोड़ 24 लाख लोगों का पूर्ण टीकाकरण हुआ है।

लॉकडाउन नहीं लगाने पर अड़े सरकारी अधिकारी

रूस में कोरोना से मरने वालों की संख्या में काफी हद तक बढ़ गई है बावजूद इसके वहां सरकारी अधिकारी देश में लॉकडाउन नहीं लगाने पर अड़े हुए हैं। रूस के द नेशनल कोरोना वायरस टास्क फोर्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना से होने वाली मौत की संख्या में अक्टूबर में दैनिक रिकॉर्ड के साथ लगातार वृद्धि हो रही है। सितंबर की तुलना में रूस में रोजाना 100 से ज्यादा अधिक लोगों की मौत हो रही है। रूस की संघीय सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को काबू करने के लिए प्रतिबंध लगाने के संबंध में फैसला क्षेत्रीय प्राधिकारियों पर छोड़ दिया है।

अमेरिका में बढ़ रहे केस, वैक्सीनेशन के बाद भी हालात खराब

रूस की तरह अमेरिका में भी हालात ऐसे ही बने हुए हैं। यहां भी संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है। हर दिन 10 हजार से ज्यादा संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। 11 अक्टूबर को अमेरिका में जहां 62408 नए मामले दर्ज किए गए थे तो वहीं 12 अक्टूबर को यही संख्या बढ़कर 84086 पर पहुंच गई। इससे पहले 10 अक्टूबर को 38520 लोग संक्रमित पाए गए थे।

Related posts

अस्पताल में भर्ती लालू यादव से मिलने चार्टर प्लेन से पहुंचेगीं राबड़ी देवी

Aman Sharma

खुशखबरी! सऊदी अरब के लिए भारत से उड़ान सेवा 1 दिसंबर से शुरू

Rahul

प्रेमप्रसंग में दो भाइयों ने कर दी ममेरे भाई की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Rani Naqvi