featured दुनिया

चीन ने बनाये विदेशियों को ठहराने के लिये कोविड क्वारंटाइन सेंटर, रोबोट सर्व करेंगे खाना

covid चीन ने बनाये विदेशियों को ठहराने के लिये कोविड क्वारंटाइन सेंटर, रोबोट सर्व करेंगे खाना

चीन ने बनाये विदेशियों को ठहराने के लिये कोविड क्वारंटाइन सेंटर बनाये हैं। जहां पर इंसान नहीं बल्कि रोबोट सर्व किया करेंगे खाना।

विदेशियों को ठहराने के लिये कोविड क्वारंटाइन सेंटर

आपको बता दें कि  चीनी सरकर अपने देश में कोविड का एक भी केस नहीं चाहती है, और इसिलिये उसने विदेशियों को ठहराने के लिये कोविड क्वारंटाइन सेंटर बनाये हैं।

260 मिलियन डॉलर की लागत से 5000 क्वारंटाइन कमरों का सेंटर 

गुआंगझाउ सिटी में चीन ने 260 मिलियन डॉलर की लागत से 5000 क्वारंटाइन कमरों का सेंटर  तैयार किया है। और ऐसा उसने विदेशियों के लिए किया है चीन के मुताबिक आने वाले दिनों में काफी  संख्या में विदेशी लोग ची आ सकते हैं।

ब्राउन रंग की छतों वाली तीन मंजिला इमारतें

ख़बरों की मानें तो चीनी शैली को ध्यान में रखते हुए  ब्राउन रंग की छतों वाली तीन मंजिला इमारतें बनाई गई हैं। जिसका आकार 46 फुटबॉल मैदानों के बराबर होगा। पको बता दें कि इस सेंटर को बनाने में तकरीबन तीन महीने का समय लगा ।

गुआंगझाउ सिटी में होटल्स  लाया जायेगा 

ये सेंटर गुआंगझाउ सिटी में उन होटल्स की जगह लेगा जहां पर  पहले विदेशी और देश के दूसरे हिस्सों से आने वाली यात्री रुकते थे। चीन ऐसा करके कोविड के  केसों को कम करना चाहता है।

रोबोट सर्व करेंगे खाना
आपको बता दें कि चीन आने वाले यात्रियों को बसों के जरिए सीधा एयरपोर्ट से यहां लाया जाएगा,  और दो हफ्तों के लिए उन्हें  आइसोलेट किया जाएगा। इसके साथ ही  सभी रूम में वीडियो चैट कैमरा और आर्टिफिशियल लैस थर्मोमीटर भी होंगे।

बेहतर क्वारंटाइन सेंटर

इसके अलावा रोबोट खाना सर्व करेंगे। वहीं काउंसिल फॉरेन रिलेशन्स में ग्लोबल हेल्थ के सीनियर फेलो याजहोंग हुआंग  के मुताबिक ये दुनिया का सबसे बेहतर क्वारंटाइन सेंटर होगा।

 

 

Related posts

5 मुख्यमंत्रीयों के साथ की सुरक्षा समिती की बैठक, राजनाथ सिंह

Srishti vishwakarma

23 जून 2018 को है निर्जला एकादशी जानें क्या है इसके मनाने के नियम और विधान

mahesh yadav

तोशाखाना मामले में गिरफ्तार हो सकते हैं इमरान खान, वॉरंट लेकर घर पहुंची पुलिस

Rahul