featured दुनिया देश

Turkey Earthquake: तुर्की भूकंप में फंसे 10 भारतीय सुरक्षित, 1 लापता, भारत सरकार ने कही ये बात

Foc8VgVWAAEQvYX Turkey Earthquake: तुर्की भूकंप में फंसे 10 भारतीय सुरक्षित, 1 लापता, भारत सरकार ने कही ये बात

Turkey Earthquake: तुर्की और सीरिया में आए भूकंप ने तबाही की एक भयानक तस्वीर दिखा दी है। वहीं, इस भूकंप में 11 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।

ये भी पढ़ें :-

तुर्किये-सीरिया त्रासदी में 11 हजार से ज्यादा मौतें, लगातार बढ़ता जा रहा है आंकड़ा

इस बीच केंद्र सरकार ने कहा है कि तुर्की के दूरगामी इलाके में 10 भारतीय भी फंसे हैं और सुरक्षित हैं। वहीं एक भारतीय  लापता हैं। इस संबंध में परिवार को जानकारी दी गई है। भारत सरकार ने कहा कि तुर्की में करीब 3000 भारतीय मौजूद हैं।

Image

बिजनेस मीटिंग के लिए गया हुआ था लापता भारतीय
विदेश मंत्रालय के सचिव (पश्चिम) संजय वर्मा ने बताया कि हमने पूरे मामले को लेकर तुर्की के अदाना में कंट्रोल रूम बना दिया है। उन्होंने कहा कि जो एक भारतीय लापता हैं वो बिजनेस मीटिंग के लिए गए हुए थे। हम उनके परिवार और कंपनी के संपर्क में है।

Image

भूकंप से 14 मिलियन से अधिक लोग प्रभावित: भारतीय राजदूत
आपको बता दें कि सीरिया और तुर्की में 7.8 तीव्रता और 7.5 तीव्रता वाले भूकंप के झटकों ने तबाही मची दी है।

Image

भारत में तुर्की के राजदूत ने बताया था कि दक्षिण-पूर्वी तुर्की में 14 मिलियन से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं, यह एक बड़ी आपदा है। 21,103 लोग घायल हुए हैं, लगभग 6000 इमारतें ढह गईं, 3 हवाई अड्डे क्षतिग्रस्त हुए हैं।

Related posts

गोरखपुरः तालिबानी आतंकियों के चंगुल में फंसा शैलेंद्र, लगाई वतन वापसी की गुहार

Shailendra Singh

चीफ जस्टिस पर भरोसा नहीं करने का कोई कारण नहीं बनता- सुप्रीम कोर्ट

rituraj

सीएम ने पर्वतरोहियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित, जानिएं 6 महीने में 6 करोड़ के प्रोजेक्ट के बारे में

Trinath Mishra