featured दुनिया देश बिज़नेस

अमेरिका ने भारत को दी खुली धमकी, रूस के साथ किया ‘गठजोड़’ तो चुकानी होगी भारी कीमत

JOE BIDEN 1 अमेरिका ने भारत को दी खुली धमकी, रूस के साथ किया 'गठजोड़' तो चुकानी होगी भारी कीमत

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिका ने भारत को खुली धमकी दी है। अमेरिका ने कहा है कि अगर भारत ने रूस से रणनीतिक गठजोड़ किया तो उसे लंबे समय तक भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। अमेरिका ने कहा कि यह भारत के हित में है कि वह रूस से तेल नहीं खरीदे।

यह भी पढ़े

बच्चियों का किया गया रेप, शरीर भी दागे, UKRAINE सांसद का दावा कई को फांसी पर लटकाया

 

अमेरिका ने भारत को दी खुली धमकी

यूक्रेन युद्ध को लेकर रूस को घेरने में जुटे अमेरिका ने एक बार फिर से भारत को धमकी दी है। अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन के आर्थिक सलाहकार ब्रायन दीसे ने कहा है कि हमने भारत को रूस के नक्‍शे कदम पर चलने के प्रति आगाह किया है। ब्रायन ने कहा कि अमेरिकी अधिकारी यूक्रेन पर हमले को लेकर भारत की ओर से आई कुछ प्रतिक्रिया से ‘निराश’ हैं। इससे पहले अमेरिका के उप राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार दलीप सिंह ने अपने भारत दौरे के दौरान रूस को लेकर धमकी दी थी।

 

Joe Biden to be next president of the United States

चीन और भारत के फैसलों से निराश

वाइट हाउस नैशनल इकनॉमिक काउंसिल के डायरेक्‍टर ब्रायन दीसे ने कहा कि निश्चित रूप से कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर यूक्रेन हमले के संदर्भ हमें चीन और भारत के फैसलों ने निराश किया है। ब्रायन ने कहा कि अमेरिका ने भारत को बता दिया है कि रूस के साथ और खुलकर रणनीतिक गठजोड़ करने पर उसके भयंकर दुष्‍परिणाम भुगतने होंगे और वे लंबे समय तक चलेंगे।

ब्‍लूमबर्ग की रिपोर्ट

ब्‍लूमबर्ग की रिपोर्ट मुताबिक अमेरिका, यूरोप, ऑस्‍ट्रेलिया और जापान ने अमेरिकी दबाव के आगे झुकते हुए रूस पर कठोर आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं लेकिन भारत ने रूस के खिलाफ प्रतिबंध लगाने से परहेज किया है।

भारत के रुख से अमेरिका चिढ़ा

भारत तेल की बढ़ती कीमतों की मार से बचने के लिए रूस से सस्‍ता तेल खरीद रहा है। भारत और रूस के बीच घनिष्‍ठ मित्रता है और मोदी सरकार ने साफ कर दिया है कि वह अमेरिकी दबाव के आगे नहीं झुकेगी। भारत के इस रुख से अमेरिका चिढ़ा हुआ है और लगातार ध‍मकियां दे रहा है। इससे दोनों देशों के बीच संबंध जटिल होते जा रहे हैं।

oil अमेरिका ने भारत को दी खुली धमकी, रूस के साथ किया 'गठजोड़' तो चुकानी होगी भारी कीमत

ऊर्जा आयात में भारत की मदद करने को तैयार

एक अन्‍य अमेरिकी अधिकारी ने रूस पर नए प्रतिबंधों को लेकर बुधवार को कहा कि अमेरिका और जी 7 देश भारत के साथ सहयोग करते रहेंगे और आशा करते हैं कि वे हमारे प्रयासों का अधिकतम हिस्‍सा बनेंगे। उन्‍होंने कहा कि अमेरिका और भारत खाद्यान सुरक्षा और ऊर्जा सुरक्षा को लेकर सहयोग करते रहेंगे। इस बीच जेन पसाकी ने बुधवार को दिए अपने ताजा बयान में कहा कि अमेरिका ऊर्जा आयात में विविधता लाने में भारत की मदद करने को तैयार है।

घटे पेट्रोल के दाम

जेन साकी ने कहा, ‘हमें नहीं लगता कि भारत को रूस से ऊर्जा तथा अन्य सामान का आयात बढ़ाना या तेज करना चाहिए। हालांकि, जाहिर तौर पर ये फैसले देश अपने हिसाब से लेते हैं।

अमेरिका यह भी स्पष्ट कर रहा है कि हम भारत का उसके आयात में विविधता लाने के किसी भी प्रयास में मदद और एक विश्वसनीय आपूर्तिकर्ता के तौर पर सेवा करने के लिए तैयार हैं क्योंकि वे रूस से केवल एक या दो प्रतिशत तेल ही आयात कर रहे हैं।

Related posts

प्रियंका चोपड़ा ने कर ली शादी-जाने पूरा मामला

mohini kushwaha

Health Tips: ये बुरी आदतें हड्डियों को करती है कमजोर, जल्द छोड़ दें ये काम

Neetu Rajbhar

नाव पलटने से दर्दनाक हादसा, खौफनाक मंजर देख पैरों तले खिसकी जमीन, 5 की मौत के साथ 80 लापता

Trinath Mishra