featured Science दुनिया हेल्थ

‘चीन में कोरोना विस्फोट’,  टूटे सारे RECORD, 5 करोड़ लोग घरों में कैद

mtnqu6h coronavirus ‘चीन में कोरोना विस्फोट’,  टूटे सारे RECORD, 5 करोड़ लोग घरों में कैद

चीन में कोरोना के मामले फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं। जीरो-कोविड पॉलिसी के तहत चीन ने सख्त लॉकडाउन लगा दिया है और हर व्यक्ति की कोरोना जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े

 

‘ऐतिहासिक’ फैसला SECHOOL-COLLEGE में हिजाब की इजाजत नहीं, कर्नाटक HC ने याचिका की खारिज

 

हालांकि वायरोलॉजिस्ट झेंग वेनहोंग का कहना है कि जीरो-कोविड पॉलिसी पर बहस करने की बजाय टिकाऊ रणनीति बनाने की जरूरत है।

कोरोना संक्रमण से हालात बद से बदतर

जिस चीन से कोरोना वायरस के निकलने की बातें कही जाती रहीं हैं। वहां अब फिर से संक्रमण से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। चीन में कोरोना के सारे रिकॉर्ड टूटने लगे हैं। चीन में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। जब से महामारी शुरू हुई है। तब से चीन में कभी भी एक दिन में इतने ज्यादा केस नहीं आए हैं। इसी बीच शंघाई के वायरोलॉजिस्ट ने चेताया है कि ये समय झूठ बोलने का नहीं बल्कि महामारी के खिलाफ रणनीति बनाने का है।

images ‘चीन में कोरोना विस्फोट’,  टूटे सारे RECORD, 5 करोड़ लोग घरों में कैद

5,280 केस, 5 करोड़ आबादी घर में कैद

चीन में बीते 24 घंटे में कोरोना के 5,280 नए मामले सामने आए हैं। इससे एक दिन पहले 1,337 केस आए थे। कोरोना की इस लहर में चीन का जिलिन प्रांत सबसे ज्यादा प्रभावित है।  कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चीन के कई प्रांतों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। 5 करोड़ से ज्यादा लोग घरों में कैद कर दिए गए हैं। सबसे ज्यादा 2.4 करोड़ लोग जिलिन प्रांत के हैं। इसके बाद शेनजेन के 1.75 करोड़ लोग और डोंगुआन के 1 करोड़ लोग लॉकडाउन में हैं।

नई लहर में अब तक किसी की मौत नहीं

चीन में अब तक कोरोना की कई लहर सामने आ चुकी है। लेकिन फरवरी 2020 के बाद से कभी भी इतने ज्यादा मामले नहीं आए। हालांकि, इस नई लहर में अब तक किसी की मौत होने की जानकारी नहीं है।

download ‘चीन में कोरोना विस्फोट’,  टूटे सारे RECORD, 5 करोड़ लोग घरों में कैद

सड़क किनारे हो रही टेस्टिंग

चीन अपनी जीरो-कोविड पॉलिसी की तारीफ करता है। चीन में जब भी कोरोना की नई लहर आती है तो वो सख्त लॉकडाउन लगा देता है और वहां के हर व्यक्ति की कोरोना जांच करता है। इस बार भी चीन में ऐसा ही हो रहा है। चीन के बीजिंग, शंघाई, जिलिन, शेनजेन जैसे प्रांतों में सख्त लॉकडाउन लगा दिया गया है। बस और मेट्रो सर्विस भी बंद कर दी गई है।

एंटीजन टेस्ट पर जोर

कोरोना के मामलों को पकड़ने के लिए मेडिकल टीम एंटीजन टेस्ट कर रही है। ये टेस्टिंग सड़क किनारे भी हो रही है। यहां जगह-जगह बैनर लगाए गए हैं, जिसमें लिखा है, सभी लोगों को कोविड टेस्ट कराना जरूरी है, एक भी घर, एक भी व्यक्ति नहीं छूटना चाहिए।

download 1 ‘चीन में कोरोना विस्फोट’,  टूटे सारे RECORD, 5 करोड़ लोग घरों में कैद

चीन के लिए बहुत कठिन समय

चीन में बढ़ते कोरोना के बीच इन्फेक्शियस डिसीज एक्सपर्ट और वायरोलॉजिस्ट झेंग वेनहोंग ने चेताया है कि ये समय चीन के लिए बहुत कठिन है। उन्होंने कहा कि ये समय चीन के लिए बहुत कठिन है, क्योंकि दो साल पहले ऐसे ही महामारी फैल गई थी।

टिकाऊ रणनीति को लागू करने का समय

चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, वेनहोंग का कहना है कि ये समय झूठ बोलने का नहीं। ऐसी टिकाऊ रणनीति को लागू करने का समय है। जिससे महामारी नियंत्रण में आए। वेनहोंग ने कहा कि ओमिक्रॉन वैरिएंट को निम्न स्तर पर रखने के लिए जीरो-कोविड पॉलिसी को जारी रखना जरूरी है। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि हम लगातार लॉकडाउन लगाते रहें और बड़े पैमाने पर टेस्टिंग करते रहें। उन्होंने कहा कि इसकी बजाय हमें महामारी के खिलाफ मजबूत और टिकाऊ रणनीति बनाने की जरूरत है।

bihar corona virus updates bihar covid 19 updates patna corona updates 1600597520 ‘चीन में कोरोना विस्फोट’,  टूटे सारे RECORD, 5 करोड़ लोग घरों में कैद

झेंग वेनहोंग का कहना है कि फरवरी में हर दिन 200 से भी कम मामने सामने आ रहे थे। लेकिन 1 से 12 मार्च के बीच डेली केस 119 से बढ़कर 3 हजार के पार पहुंच गए हैं।

Related posts

अमेरिका की धार्मिक स्वतंत्रता की रिपोर्ट पर भारत का पलटवार, बोला सहिष्णुता पर प्रतिबद्ध

bharatkhabar

छत्तीसगढ: बीजापुर में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में 22 जवान शहीद 31 घायल और 1 लापता

Saurabh

अजय देवगन के फ्रेंक पर भड़की काजोल, बोली ये घर में नहीं चलेगा

Rani Naqvi