देश featured राज्य

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव: नई रेल गाड़ी का तोहफा, गुरूवार को रेल मंत्री दिखायेंगे हरी झंडी

international geeta mahotsav

चंडीगढ़। केन्द्र और राज्य सरकार की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के अवसर पर प्रदेश के लोगों को एक नायाब तोहफा दिया जा रहा है। इस बार इस तोहफे के रूप में हिसार से हरिद्वार वाया कुरुक्षेत्र नई ट्रेन शुरू की जा रही है। इस नई ट्रेन का शुभारम्भ हरियाणा के राज्यपाल प्रो कप्तान सिंह सोलंकी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल की उपस्थिति में केन्द्रीय रेल राज्यमंत्री राजेन गोहेन गुरूवार को सुबह साढ़े दस बजे कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर करेंगे।

international geeta mahotsav
international geeta mahotsav

बता दें कि हरियाणा में रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा नई सप्ताह में दो बार चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन नम्बर 14715-14716 हिसार और हरिद्वार के बीच तथा साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन नम्बर 14717-14718 बीकानेर और हिसार के बीच चलाई जाएंगी। एक्सप्रेस ट्रेन नक्वबर 14716 हरिद्वार-हिसार 30 नवक्वबर, 2017 से अपनी नियमित सेवाएं शुरू कर देगी और यह हरिद्वार से सायं 4.20 बजे प्रत्येक मंगलवार और वीरवार को चलेगी तथा अगले दिन सुबह दो बजे हिसार पहुंचेगी।

वहीं इसी प्रकार, आगामी 2 दिसम्बर, 2017 से एक्सप्रेस ट्रेन नम्बर 14715 हिसार से प्रत्येक वीरवार और शनिवार को सुबह साढ़े चार बजे हिसार से चलेगी और यह ट्रेन उसी दिन सायं 3:20 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। इस ट्रेन में दो एसी थ्री टायर, पांच स्लीपर ञ्चलास, पांच सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच और इसके अलवा लगेज वैन होंगी। यह ट्रेन भिवानी, रोहतक, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अक्वबाला कैंट, सहारनपुर और रुडकी स्टेशनों पर रुकेगी।

Related posts

पूर्व केंद्रीय मंत्री बोले, मोदी सरकार की पहचान झूठ बोलना और उसे फैलाना

Breaking News

18 जनवरी 2022 का पंचांग: मंगलवार, जानें आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल

Neetu Rajbhar

देश के 42 PSU को अब भी है अपने नेतृत्व की तलाश

Rahul srivastava