दुनिया

कुलभूषण मामले में 15 मई को सुनवाई करेगा अतंर्राष्ट्रीय कोर्ट

kulbhushan कुलभूषण मामले में 15 मई को सुनवाई करेगा अतंर्राष्ट्रीय कोर्ट

हेग। अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की फांसी की सज़ा के खिलाफ़ भारत की अपील पर 15 मई को सुनवाई करेगा। यह जानकारी गुरुवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली। बात दें कि भारत ने गत 8मई को कुलभूषण जाधव की फांसी सज़ा पर रोक के लिए हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में अपील की थी। मीडिया की ख़बरों के अनुसार, भारत की अपील पर अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय ने पाकिस्तान से कुलभूषण जाधव की फांसी तब तक रोकने को कहा है जब तक न्याय की प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती है।

kulbhushan jadhav कुलभूषण मामले में 15 मई को सुनवाई करेगा अतंर्राष्ट्रीय कोर्ट

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता का बड़ा बयान

मीडिया रिपोर्ट्स का ये भी कहना है कि उधर पाकिस्तान की सेना ने बुधवार को साफ़ किया कि कुलभूषण जाधव को फांसी की सज़ा के मामले में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के किसी भी सवाल का जवाब उचित स्तर पर ज़रूर दिया जाएगा। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ़ ग़फ़ूर ने कहा कि कुलभूषण जाधव को सैन्य अदालत ने क़ानूनी प्रक्रिया के बाद सज़ा सुनाई है। उन्होंने कहा कि अगर जाधव के बारे में अंतर्राष्ट्रीय अदालत पाकिस्तान से कुछ भी मांगती है तो उचित स्तर पर इसका जवाब दिया जाएगा।

नवाज शरीफ से हुई बातचीत

इस मामले में पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल क़मर जावेद बाजवा ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ से बात की है। इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अज़ीज़ ने कहा था, “पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय अदालत के अधिकार क्षेत्र के बारे में जांच कर रहा है। इस मामले में विदेश मंत्रालय एक या दो दिन में अपना बयान जारी करेगा।”

विएना संधि के उल्लंघन का आरोप

भारत ने अंतर्राष्ट्रीय अदालत में की गई अपील में पाकिस्तान पर विएना संधि के उल्लंघन का आरोप लगाया है। भारत ने कहा है कि कुलभूषण जाधव ईरान में व्यापार कर रहे थे जहां से उन्हें अगवा किया गया था। लेकिन पाकिस्तान का दावा है कि उन्हें 3 मार्च 2016 को बलूचिस्तान से गिरफ्तार किया गया था और गत अप्रैल महीने में पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने उन्हें फांसी की सज़ा सुनाई थी।

Related posts

पाक सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को दी चेतावनी,कहा-मुशर्रफ पाक नहीं लौटे, तो ‘खींच’ कर लाएंगे

rituraj

श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने रॉ पर उनकी हत्या की साजिश रचने का लगाया आरोप

rituraj

कोरोना से राहत मिलना मुश्किल, 56 देशों की 10% आबादी भी वैक्सीनेटेड नहीं, भारत में सिर्फ 2% लोगों को ही लगा बूस्टर डोज

Rahul